नगर निगम कमिश्नर यशपाल यादव के समक्ष सेक्टर-15 मार्केट की समस्याओं को अलोक कुमार ने रखा।
नगर निगम कमिश्नर यशपाल यादव ने व्यापार मंडल फरीदाबाद के साथ मीटिंग की । जिसमें शहर के व्यापार मंडल फरीदाबाद के प्रधान राजेश भाटिया,सेक्टर-15 मार्केट के प्रधान अलोक कुमार , ओल्ड फरीदाबाद के प्रधान नीरज मिगलानी, बल्बभगढ मार्किट के प्रधान बिट्टू पंजाबी, सराय मार्किट के प्रधान सुनील गोयल के साथ व्यापार मंडल के सदस्यो ने निगम कमिश्नर यशपाल यादव को गुलदस्ता देकर स्वागत किया। इस मौके पर नगर निगम कमिश्नर यशपाल यादव ने फरीदाबाद के सभी एसोसिएशन के पदअधिकारीयो के साथ मीटिग कर उनकी समस्याए सुनी। मीटिंग में सेक्टर-15 मार्केट के प्रधान अलोक कुमार ने सेक्टर-15 मार्केट की समस्याओं को
कमिश्नर यशपाल यादव जी के समक्ष रखते हुए कहा सेक्टर-15 की साफ-सफाई का मुद्दा तो बड़ा है ही वही मार्केट में पॉलिथीन की समस्या सबसे ज्यादा है क्योंकि हमने मार्केट में पॉलिथीन पर बैन किया हुआ है लेकिन फिर भी जो है कई दुकानदार पॉलिथीन का इस्तेमाल करते हैं इससे पर्यावरण को तो नुकसान है ही वही मार्केट में जगह जगह पॉलिथीन का कूड़ा जमा हो जाता है। जिसके कारण सेक्टर 15 मार्केट में गंदगी की समस्या बनी रहती है प्रधान आलोक कुमार ने कमिश्नर के समक्ष पॉलिथीन का मुद्दा उठाते हुए कहा कि इस पर लगाम लगाने की जरूरत है नगर निगम इसको लेकर एक अभियान चलाएं ताकि पॉलिथीन पर रोक लग सके हमारी एसोसिएशन पर्यावरण के प्रति काफी अलर्ट है और इसको लेकर हमने कई बार युद्ध स्तर पर जागरूक अभियान भी चलाया है जगह जगह डस्टबिन रखे गए हैं अलोक कुमार ने कहा कि मार्केट के टायलेट काफी खस्ता हाल में पड़े है। मार्केट में टायलेट बनाने की जरुरत है। वहीं डंपिंग साइट नहीं होने से मार्केट में गंदगी की सबसे बड़ी समस्या बनी रहती है। मार्केट के पीछे कूड़ा का भंडार जमा रहता है। मार्केट में रेहड़ी वालों ने जगह जगह कब्जा कर
रखा है। इन्हें नियमित जगह देनी चाहिए। प्रधान अलोक कुमार ने कहा कि मार्केट में रेहड़ी वालों को जो जगह दी गई थी । उन्होंने उससे ज्यादा जगह कब्जा करके मार्केट की शोभा खराब कर रखी है। इस मौके पर प्रधान अलोक कुमार ने कमिश्नर यशपाल यादव के कार्य की प्रशांसा करते हुए कहा कि जब से कमिश्नर यशपाल यादव जी ने कमिश्नर का पदभार संभाला है। तब से शहर में काफी सुधार देखने को मिल रहा है। आलोक कुमार ने कहा कि शहर को साफ सुथरा और विकास की ओर बढ़ाने में सेक्टर 15 मार्केट स्टेशन हमेशा प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर 24 घंटे खड़ा है। इस मौके पर उमेश कोचर और राजेश पाहुजा सेक्टर 15 मार्किट से उपस्थित रहे।