नगर निगम की सुस्त कार्यप्रणाली से परेशान वॉर्ड नंबर 5 पर्वतिया कॉलोनी के लोग अब अपना घर बेच कर दूसरी जगह जाने की तैयार करने लगे हैं।
नगर निगम की सुस्त कार्यप्रणाली से परेशान वॉर्ड नंबर 5 पर्वतिया कॉलोनी के लोग अब अपना घर बेच कर दूसरी जगह जाने की तैयार करने लगे हैं। पर्वतिया कॉलोनी की गली नंबर 74 से लेकर 79 तक के कुछ घरों के मालिक ने घर के बाहर नोटिस चिपका दिया है कि यह मकान बिकाऊ है। लोगों का आरोप है कि फरवरी में नगर निगम ने वादा किया था कि गलियों में नई सीवर लाइन डालने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा लेकिन आज तक सीवर लाइन डालने का कार्य शुरू नहीं किया गया है जिससे लोग परेशान है। वहीं नगर निगम एक्सईएन ने लोगों पर आरोप लगाते हुए कहा कि स्थानीय जनता नगर निगम को कार्य नहीं करने दे रही है। जिस कारण सीवर लाइन डालने के कार्य में देरी हो रही है।
बता दें कि वॉर्ड नंबर 5 स्थित पर्वतिया कॉलोनी के गली नंबर 74,75,76,77,78 और 79 में सीवर ओवरफ्लो की समस्या काफी ज्यादा है। सीवर का गंदा पानी इस कदर ओवरफ्लो हो रहा है कि लोग पैदल भी नहीं चल सकते हैं।
फरवरी महीने में एक दुल्हन ने सीएम को ट्वीट किया था कि उसकी बारात कैसे आएगी जब गली में सीवर का पानी भरा हुआ है। इस ट्वीट के बाद नगर निगम अधिकारी मौके पर पहुंचे और समाधान निकाला। उस दौरान चीफ इंजीनियर रामजी लाल ने वादा किया था कि 17 फरवरी के बाद 43 लाख रूपये की लागत से नहीं सीवर लाइन डालने का कार्य शुरू करवा दिया जाएगा लेकिन अभी तक सीवर लाइन डालने का कार्य नहीं किया गया है। पर्वतिया कॉलोनी के इन गलियों में रहने वाले सौरभ त्यागी, लक्षमण, राम सिंह, लक्ष्मी नारायण मित्तल, सोनू बामल, संदीप सक्सेना ने बताया कि उन्होंने अपने घर बेचने के लिए मकान के बाहर नोटिस चिपका दिया है ताकि जल्द से जल्द घर बिके और वह वहां से दूसरी जगह चले जाएं क्योंकि गलियों में इतना पानी भरा हुआ है कि छोटे बच्चे से लेकर बुजुर्ग लोगों को परेशानी हो रही है।
इस मामले को लेकर नगर निगम एक्सईएन ओपी कर्दम ने बताया कि नगर निगम गलियों में नई सीवर लाइन डालने से पहले गलियों के सीवर के पानी को निकालना चाहता है लेकिन कुछ लोग पानी निकालने नहीं देना चाह रहे हैं नगर निगम के कार्य में बाधा डाल रहे हैं इसलिए कार्य में देरी हो रही है।