नन्हे मुन्नों बच्चों का ख्याल रखकर योग्य नागरिक बनाएं। सिटी मजिस्ट्रेट
सिटी मजिस्ट्रेट मोहित कुमार ने फौगाट स्कूल में वातानुकूलित प्री प्राइमरी विंग का उद्घाटन
फरीदाबाद।
सैक्टर-56 राजीव कॉलोनी स्थित ग्रीन स्प्रोउट वातानुकूलित प्ले विंग का विधिवत उद्धाटन फौगाट पब्लिक सी. सै. स्कूल में संपन्न हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में सिटी मजिस्ट्रेट मोहित कुमार (एच.सी.एस.) ने रिबन काटकर उद्घाटन किया।
मुख्य अतिथि के आगमन पर उनका स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट करके स्कूल प्रधानाचार्य निकेता सिंह, कोओर्डिनेटर सविता कोठारी, रीटा गुप्ता, हेमा मेहरा ने किया। बच्चों ने करतल ध्वनि द्वारा उनका अभिनंदन किया तथा ढोल वादक ने ढोल की थाप से उनका स्वागत किया। कक्षा नर्सरी, एलकेजी, व यूकेजी के विद्यार्थियों के लिए तैयार की गई यह विशिष्ट एयर कंडीशंड इमारत विभिन्न कार्टून्स, अल्फाबेट्स, नंबर्स आदि से सज्जित, सभी कक्षा स्मार्ट डिजिटल एलईडी से युक्त, एक्टिविटी रूम, नृत्य कक्ष आदि सुविधाओं से लैस है। कक्षा में बच्चे व अध्यापक का अनुपात 20:1 रखा गया है।
संस्था के चेयरमैन चौधरी रणवीर सिंह व निदेशक डॉ. सतीश फौगाट ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह के रूप में भूतपपूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा देकर व शॉल ओढाकर सम्मानित किया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट मोहित कुमार ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अच्छी सुविधाएं व अच्छे संस्कार देना अत्यंत जरूरी है। फौगाट शिक्षण संस्थान इस पुनीत कार्य में बखूबी अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है।
इस मौके पर स्कूल स्टाफ दीपचंद डागर, मौ. फैयाज, गोविंद सिंह, संताष मिश्रा, नेहा शुक्ला, कामिनी शर्मा, पूनव रावत, गीता, प्रीती, रेणु तंवर, केतन झा, सरिता, श्रेया, पूनम श्रीवास्तव, कमलेश शर्मा, प्रिया, निर्मला, रीना कुमार अमरेन्द्र, पूजा सुषमा, माला ,पूर्णिमा आदि मौजूद रहे।