Citymirrors -news-कमेटी फरीदाबाद के नवनियुक्त प्रभारी मोहम्मद बिलाल ने आज सेक्टर-16ए स्थित सर्किट हाऊस में कांग्रेस नेताओं की एक बैठक ली और पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक में सर्वप्रथम मध्यप्रदेश से चली किसान यात्रा के 23 फरवरी को दिल्ली के रामलीला मैदान में पहुंचने को लेकर रणनीति बनाई गई और बताया गया कि इस किसान यात्रा में मध्यप्रदेश के साथ-साथ देशभर के किसान एकत्रित होकर भाजपा सरकार के खिलाफ जनांदोलन का ऐलान करेंगे। बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी मोहम्मद बिलाल ने कहा कि भाजपा सरकार पूरी तरह से किसान विरोधी सरकार है, पिछले करीब साढे तीन सालों के शासनकाल में इस सरकार ने केवल किसानों का शोषण किया है, यही कारण है कि आज देश के अन्नदाता को सरकार के खिलाफ सडक़ों पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। बैठक में आगामी 5 मार्च से भाजपा सरकार के खिलाफ के खिलाफ हरियाणा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा. अशोक तंवर द्वारा कालका से शुरु की जाने वाली साईकिल यात्रा को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गई। उन्होंने कहा कि इस साईकिल यात्रा में स्वयं डा. अशोक तंवर साईकिल चलाकर जन-जन तक भाजपा सरकार की नाकामियों का प्रचार प्रसार करेंगे। बैठक में मीटिंग के लिए बुलाकर किसानों का अपमान कर उनके खिलाफ झूठे मुकदमें दर्ज करने पर फरीदाबाद के जिला उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया और तय किया गया कि अगर जल्द ही प्रशासन ने इन मुकदमों को रद्द नहीं किया तो कांग्रेस कार्यकर्ता सडक़ों पर उतरकर सरकार के खिलाफ धरने-प्रदर्शन करने से भी गुरेज नहीं करेगा। इससे पूर्व श्री बिलाल के फरीदाबाद प्रभारी बनने पर जिले के कांग्रेसी नेताओं ने उनका फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। बैठक में पूर्व विधायक आनंद कौशिक, प्रदेश महासचिव पं. राजेंद्र शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी, प्रदेश सचिव सुमित गौड़, राकेश भड़ाना, सत्यवीर डागर, बलजीत कौशिक, डा. धर्मदेव आर्य, डा. एस.एल. शर्मा, ललित भड़ाना, नरेश गोदारा, अनीशपाल, सीमा जैन, रेनू चौहान, राजेश आर्य, अनिल शर्मा, नीरज गुप्ता, राजेश तेवतिया, गजेंद्र सिह, मनोज प्रधान सहित अनेकों कांग्रेसी नेता मौजूद थे।