नवरात्रों में अष्टमी पर सिद्धपीठ श्री वैष्णोदेवी मंदिर में की गई मां महागौरी की भव्य पूजा
नवरात्रों में अष्टमी पर शुक्रवार को सिद्धपीठ श्री वैष्णादेवी मंदिर में मां महागौरी की भव्य पूजा अर्चना की गई। प्रातकालीन आरती के साथ मंदिर में भक्तों ने मां महागौरी के समक्ष अपनी अरदास की। इस अवसर पर शहर के प्रमुख लोगों ने मंदिर में आयोजित भव्य पूजा अर्चना में हिस्सा लिया। मंदिर संस्थान के प्रधान जगदीश भाटिया ने पूजा कर माता महागौरी की पूजा अर्चना में हिस्सा लिया। इस अवसर पर मंदिर में Ÿद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही। सभी भक्तों ने सोशल डिस्टेंस के तहत ही मंदिर में माता रानी की पूजा अर्चना में हिस्सा लिया।
मंदिर संस्थान के प्रधान जगदीश भाटिया ने मंदिर में आए हुए अतिथियों को माता की चुन्नी भेंट कर उनका स्वागत किया। इस पुण्य अवसर पर मंदिर में उपस्थित सभी लोगों ने मां महागौरी की पूजा में हिस्सा लिया तथा हवन यज्ञ में आहुति डाली। श्री भाटिया ने बताया कि मंदिर में दर्शन करने वाले भक्तों ने कोविड-19 के चलते सोशल डिस्टेंस के साथ पूजा अर्चना की। मंदिर संस्थान की ओर से सभी भक्तों से मास्क पहनकर ही प्रवेश करने की अपील की।
प्रधान जगदीश भाटिया ने कहा कि मंदिर में कोविड-19 के तहत सभी प्रबंधन किए गए हैं। इस अवसर पर उन्होंने सभी भक्तों से कहा कि महागौरी माता की सच्चे मन से पूजा करने से सभी मुराद पूरी होती हैं। श्री भाटिया ने कहा कि मां महागौरी को शुद्ध देसी घी से बना हलवा पूरी सबसे प्रिय है। पूजन के शुभ अवसर पर मां को हलवा पूरी का भोग लगाया जाता है। इससे मां महागौरी अति प्रसन्न होती हैं। मां महागौरी को गुलाबी रंग बहुत ही प्रिय है। इस अवसर पर श्री भाटिया ने सभी भक्तों को नवरात्रों की बधाई दी।