नववर्ष की पूर्व संध्या पर हरियाणा राज्य रेडक्रास सोसायटी की कार्यकारी सदस्य सुषमा गुप्ता ने महिलाओं को गर्म कपड़े और साड़ियां बांटी।
Citymirrors-news-नववर्ष की पूर्व संध्या पर हरियाणा राज्य रेडक्रास सोसायटी की कार्यकारी सदस्य सुषमा गुप्ता ने मंगलवार को सेक्टर 16 स्थित साईंधाम मंदिर में पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की सुख-शांति व लोगों के बेहतर भविष्य की भगवान से प्रार्थना की। उन्होंने इस मौके पर परिसर के बाहर गरीबों महिलाओं को गर्म कपड़े और साड़ियां व बच्चों व अन्य श्रद्धालुओं में रेवड़ी व मूंगफली का वितरण किया। इस मौके पर समाजसेवी प्रमोद गुप्ता भी उपस्थित रहे। इस मौके पर सुषमा गुप्ता ने कहा कि जरूरतमंदों की मदद करने में उन्हें आनंद की अनुभूति होती है और वे समय-समय पर गरीबों की मदद के लिए कार्य करती रहती हैं। उन्होंने युवा पीढ़ी से भी आग्रह किया कि वे अपनी खुशी के मौके पर गरीबों की मदद अवश्य करें इससे उनका आनंद भी दोगुना हो जाएगा और जरूरतमंद की मदद भी हो जाएगी। सुषमा गुप्ता ने कहा कि नव वर्ष की बेला पर लोग पूरे परिवार के साथ जश्न मनाते है। खाने के लिये रेस्टोरेंट और पिकनिक मनाने जाते है। लेकिन जरूरतमंद लोगों को की और किसी की नज़र नही जाती। असहाय और जरूरतमंद लोग मेरे परिवार का हिस्सा है। में इनके साथ कोई भी उत्सव हो या खुशी का पल हो इनको अपनी इस खुशी में जरूर शरीक करती हूं। फरीदाबाद में खुशहाली बानी रही है स्मार्ट सिटी की और बढ़ते फरीदाबाद के लोग भी स्मार्ट बने। स्वच्छता का और ट्रैफिक नियमों का पालन करे। ऐसी उनकी कामना है।