निकिता के परिजनों को मिलेगा पूरा न्याय : कृष्णपाल गुर्जर
City mirror news-jaiveer केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि दो दिन पहले फरीदाबाद की बेटी निकिता की दिनदहाड़े हुई हत्या के मामले में पीडि़त परिवार को पूरा न्याय मिलेगा। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और इसके लिए एसआईटी का गठन भी किया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपियों को गिरक्रतार कर लिया गया है। केंद्रीय राज्य मंत्री बुधवार सुबह सेक््टर-23 स्थित पीडि़ता के परिजनों से उनके निवास पर मुलाकात कर रहे थे। यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा व केंद्र सरकार बेटियों की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से कृतसंकल्प है।