निगम कमीशनर यशपाल यादव ने व्यापार मंडल फरीदाबाद के साथ मिटिंग की
दिनांक 01/12/2021 को नगर निगम कॉन्फ्रंस हाल मे नगर निगम कमीशनर यशपाल यादव ने फरीदाबाद के सभी एसोसिएशन के पदअधिकारीयो के साथ मीटिग कर उनकी समस्याए सुनी।
व्यापार मंडल फरीदाबाद के प्रधान राजेश भाटिया,ओल्ड फरीदाबाद के प्रधान नीरज मिगलानी, बल्बगढ मार्किट के प्रधान बिट्टू पंजाबी, सराय मार्किट के प्रधान सुनील गोयल के साथ व्यापार मंडल के सदस्यो ने निगम कमीशनर यशपाल यादव को गुलदस्ता देकर स्वागत किया।
व्यापार मंडल के प्रधान राजेश भाटिया और ओल्ड फरीदाबाद के प्रधान नीरज मिगलानी ने मल्टी स्टोरी पार्किंग और बिट ऑफिसर बनाने की मांग रखी।
व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष जगन शाह, महासचिव बंसीलाल कुकरेजा, वरिष्ठ उपप्रधान सी पी कालडा ने मार्किट मे सुलभ शौचालय की,
व्यापार मंडल के सचिव बी एन मिश्रा, लिगल एडवाइजर आर के मल्होत्रा और संदीप शर्मा ने 1-2 की चौक खुलवाने की,बल्बगढ की चावला कालोनी से जय भारद्वाज, जगदीश ठाकुर, विरेन्द्र मंचदा ने दुकानो के आगे फड़ हटवाने की,
सेक्टर 15 से अलोक नौनिहाल,मनोहर पुनजानी ने टुटी सड़क की,एन आई टी -5 मार्किट से प्रधान सतनाम मंगल, अजय कथूरिया ने साफ-सफाई की,पर्वतीया कालोनी से राम मेहर,जवाहर कालोनी से बुटा सिंह,हरजिंदर सिंह, अशवनी रस्तोगी ने सप्ताहिक बाजार की,तिकोना पार्क से विशाल भाटिया,अनिल अरोड़ा ने खराब गाडियो को हटाने की,मोबाइल एशोसियेशन से राज कुमार साहनी और जितेंद्र गोयल ने स्ट्रीट लाइट की समस्याए रखी।
नगर निगम कमीशनर यशपाल यादव ने 5 दिसंबर से मार्किट मे ड्राईव चलानी थी लेकिन प्रधान राजेश भाटिया ने निगम कमीशनर से आग्रह किया कि ड्राईव 5 दिसंबर की बजाय 15 दिसंबर को करने को कहा।
निगम कमीशनर ने राजेश भाटिया को आश्वासन दिया कि ड्राईव 15 दिसंबर से की जाएगी और साथ मे सभी समस्याओ का समाधान जल्द से जल्द करा दिया जायेगा।
व्यापार मंडल के प्रधान राजेश भाटिया, ओल्ड फरीदाबाद के प्रधान नीरज मिगलानी बल्बगढ के प्रधान बिट्टू पंजाबी के साथ सभी व्यापारियो ने निगम कमीशनर यशपाल यादव और एडिशनल कमीशनर इन्द्रजीत खुल्लियार का धन्यवाद किया।
इस मौके पर अमर बजाज, मुल्क राज ग्रोवर, राजेश भाटिया, हरीश रतडा, हरीश चंद सेठी, हरीश भाटिया, अजय अरोड़ा, संदीप भाटिया, रहमान, आर. एल. मिगलानी, अजय कथूरिया, होशियार सिंह, संदीप शर्मा, जगदीश सिंह, बिट्टू पंजाबी, जगन शाह, डीसी शर्मा, सोमनाथ ग्रोवर, प्रेम बब्बर, राममेहर, बूटा सिंह,चुन्नीलाल खत्री, राजकुमार साहनी, जितेंद्र गोयल,रिंकल भाटिया,अश्वनी रस्तोगी, हरजिंदर सिंह, लखविंदर सिंह, जितेंद्र भारद्वाज, सुनील कुमार गोयल, गगन अरोड़ा, मौके पर मौजूद थे।