निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा में जुटी भारत विकास परिषद की जितनी भी तारीफ की जाए कम है। मुकेश अग्रवाल
Citymirrors-news-भारत विकास परिषद् सोशल वेलफेयर ट्रस्ट फरीदाबाद के तत्वावधान में मेडिकल सैंटर का निर्माण व भूमि भूजन साईट नम्बर-2 सेक्टर-8 (सर्वोदय अस्पताल के सामने) पूरे विधि विधान से हवन के साथ किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि मुकेश अग्रवाल(डायरेक्टर शिवालिक प्रिन्र्टस लि.),विशिष्ट अतिथि पवन जिन्दल(प्रांत संघचालक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ),सज्जन जैन(चेयरमैन इंडो ऑटोटेक लि.) व विनीत गर्ग(राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री,भारत विकास परिषद) ने कैबिनेट मंत्री मूलचन्द शर्मा,महापौर सुमन बाला,तिगांव के विधायक राजेश नागर,फरीदबाद के विधायक नरेन्द्र गुप्ता के साथ मिलकर हवन में आहूति डाली और कस्सी चलाकर शुभांरभ किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुकेश अग्रवाल ने कहा कि भारत विकास परिषद की जितनी भी तारीफ की जाए वो कम है क्योकि यह संस्था निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा में जुटी है जिसका जीता जागता उदाहरण है यह मेडीकल सैंटर। इस मौके पर केबीनेट मंत्री मूलचन्द शर्मा ने कहा कि इस मेडीकल सैंटर के बन जाने से सबसे ज्यादा फायदा गरीब लोगों को होगा जो मंहगे टेस्ट कराने में असमर्थ है। उन्होनें कहा कि यह मेडीकल सैंटर इस शहर के लिए मील का पत्थर साबित होगा। प्रोजेक्ट चेयरमेन राजकुमार अगवाल व परिषद के अध्यक्ष सीताराम मित्तल ने बताया कि यह मेडिकल सेंटर डे केयर के रूप में कार्य करेगा जिसमें मुख्य रूप से डायलेसिस यूनिट,आंखों से संबधित बिमारियां जिसमें सर्जरी भी शामिल है,फिजियोथरैपी केन्द्र,पैथोलाजी,दंत चिकित्सा,नाक,कान गला चिकित्सा,ईसीजी,एक्सरे,अल्ट्रा