भारत को गोल्ड दिलाने में नाईक का अहम योगदान : आशीष जैन
फरीदाबाद। फरीदबाद के प्रमुख औद्योगिक समूह अल्फा अभिराशि ग्रुप ने गुरु के महत्व को स्वीकार करते हुए टोक्यो ओलम्पिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चौपडा के कोच काशीनाथ नाईक को 51000 रुपए का पुरुस्कारा देकर सम्मानित करने की घोषणा की है। इस बारे मे अधिक जानकारी देते अल्फा अभिराशि ग्रुप के निदेशक एवँ फरीदाबाद चेम्बर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के महासचिव आशीष जैन तथा अभिशेक जैन ने बताया कि नीरज चौपडा की इस कामयाबी के पीछे उनके गुरु नाईक का भी बडा योगदान है। उन्होंने बताया कि काशीनाथ ने उनको विश्वास भी दिलाया है कि वह जल्द ही नीरज चौपडा के साथ फरीदाबाद का दौरा करेंगें। उल्लेखनीय है कि औद्योगिक ग्रुप अल्फा अभिराशि ग्रुप की पहचान एक ऐसे औद्योगिक ग्रुप की है जो कि समाजसेवा, देश सेवा व जनकल्याण के काम में हमेशा ही आगे रहा है जब जब देश के लिए कुछ कर गुजरने का अभिराशि ग्रुप को मौका मिला है जैन परिवार पीछे नही हटा है। कोरोना काल मे इस ग्रुप द्वारा किए गए कार्यों को काफी सराहा गया था। वही राम मंदिर निर्माण में भागीदारी की बात हो या फिर समाज के हर वर्ग में जरूरतमंद लोगों की सहायता करना हो हमेशा ही जैन परिवार आगे रहा है। स्वर्ण पदक जीत की खुशी का जिक्र करते हुए आशीष जैन व अभिषेक जैन ने बताया कि काशीनाथ नाईक ने नीरज चौपडा को 2015 से लेकर 2017 तक तीन साल प्रशिक्षण दिया उसी का परिणाम है कि आज देश को यह गौरव मिला है। आशीष जैन के अनुसार काशीनाथ नाईक भी कॉमनवैल्थ गैम्स में कांस्य पदक विजेता रहे हैं तथा उनके प्रोत्साहन का परिणामहै कि आज भारत देश के पास यह गोल्ड है। उन्होने कहा कि अल्फा अभिराशि ग्रुप इस गौरव दिलाने के लिए जहां नीरज चौपडा को बधाई देता है वहीं नाईक का भी सम्मान करता है क्योंकि अल्फा अभिराशि ग्रुप का मानना है कि बिना गुरु के ज्ञान संभव नहीं है और गुरु की कृपा जिस पर हो जाए वही इस प्रकार के करिश्मे कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल उन्होनें फोन पर श्री नाईका का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है तथा इस सम्मान के बारे मेंं जानकारी दी है, साथ ही उनको फरीदाबाद आगमन का न्यौता दिया है, जिस पर श्री नाईक ने कहा है कि वह जल्द ही नीरज चौपडा के साथ फरीदाबाद का दौरा करेगें।