पंजाब अग्रवाल समाज के आयोजित पहल विशाल रक्तदान शिविर में 81 यूनिट रक्त एकत्रित।
Citymirrors.in-पंजाब अग्रवाल समाज के तत्वावधान में आयोजित प्रथम विशाल रक्तदान शिविर में 81जनों ने रक्तदान कर पूण्य कमाया।भारत विकास परिषद संस्कार शाखा के सहयोग से सेक्टर 11 स्थित अग्रवाल सेवा सदन में लगाये गए इस शिविर में रक्तदान के लिए 120 ने पंजीकरण कराया जबकि कुछेक के स्वस्थ की वजह से 91जनो का रक्तदान हुआ। पंजाब अग्रवाल समाज ने निश्चय किया है कि वर्ष में 2 रक्तदान शिविर आयोजित किये जायेंगे।शिविर को सफल बनाने में रंति देव गुप्ता,अमर बंसल,सुरेश बंसल टीपू जी,एस एस गोयल,अशोक गुप्ता,विनेश अग्रवाल, बी आर सिंगला,अवतार मित्तल, विजय गुप्ता,राकेश सिंगला,अम्बरीश गोयल,सतीश गर्ग,नरेश सिंगला,अरुण बजाज,अनिल गर्ग,विपिन अग्रवाल,सुशील गुप्ता, सुनील गर्ग, अजय मलहोत्रा, रमा सरना,अनूप गुप्ता,सुरेंदर जग्गा,सुरिंदर बंसल, पी पी पसरीचा, कैलाश शर्मा,अपनी टीम सहित डॉ अजय अरोड़ा ने प्रमुख भूमिका निभाई।