पंजाब अग्रवाल समाज के दूसरे रक्तदान शिविर में भारत विकास परिषद, संस्कार शाखा एव रोटरी क्लब फरीदाबाद आस्था के सहयोग से हुआ 90 यूनिट।
Citymirrors-news-पंजाब अग्रवाल समाज का अपना दूसरा रकतदान शिविर, भारत विकास परिषद, संस्कार शाखा एव रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद आस्था के सहयोग से सफलतापूर्वक सम्पन हुआ। रक्तदान शिविर का शुभ आरम्भ श्री नरेन्द्र गुप्ता, विद्यायक फरीदाबाद ने दीप प्रजलन से किया। इस रक्तदान शिविर 149 डोनर ने अपना रजिस्ट्रेशन किया एव 90 डोनर अपना रक्त देने में सफल हुए।
इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने में समिति के संयोजक अमर बंसल, अवतार मित्तल, नरेश सिंगला, राकेश सिंगला, सुशील बंसल, कैलाश शर्मा एव धनंजय बंसल की मुख्य भूमिका रही। पंजाब अग्रवाल समाज के अध्य्क्ष रांति देव गुप्ता ने बताया कि हमारा समाज इस तरह के 2 शिविर हर वर्ष लगती हैं।
रक्तदान शिविर में पंजाब अग्रवाल समाज से शिव सरन गोयल , सुरेश बंसल (टीपू जी), राजिंदर गर्ग, सतीश गर्ग, अनिल गर्ग, बनवारी लाल गर्ग, विपिन अग्रवाल, राकेश सिंगला, अमरीश गोयल, मनीष बंसल, विजय गुप्ता, पवन बंसल, सुशील गुप्ता, अशोक गुप्ता, राकेश बंसल, संजीव जैन, सुरेंद्र बंसल, भूपेश बंसल व संस्कार शाखा के अध्य्क्ष सुनील गर्ग, अजय मल्होत्रा, अनूप गुप्ता, कैलाश शर्मा, अनिल अरोडा, अमित शाह एव रमा सरना और रोटरी आस्था क्लब के अध्यक्ष दीपक प्रसाद का सहयोग रहा।