पत्नियों की अदला-बदली का खेल खेल रहे थे। हाई प्रोफाइल लोग। एक बड़े रैकेट का हुआ खुलासा । पढे पूरी रिपोर्ट
केरल के कोट्टायम में आपस में पत्नी के अदली बदली का खेल कई सालों से चल रहा था अब पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार कर इसका खुलासा किया है हम आपको बता दें कि रविवार को पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि केरल के कोट्टायम में एक वाइफ स्वैपिंग रैकेट का खुलासा हुआ है पुलिस के सामने इसका खुलासा तब हुआ जब एक सदस्य की पत्नी ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में दी । जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया क्योंकि पत्नी के अदला बदली का खेल यह कई सालों से चल रहा था और पुलिस इससे अनजान थी पुलिस ने तुरंत इस पर कार्रवाई करते हुए 7 लोगों को गिरफ्तार किया और करीब 25 लोगों पर फिलहाल नजर बनाकर रखी जा रही पुलिस ने बताया सबूत के आधार पर कुछ दिनों में और लोगों की गिरफ्तारी की जाएगी। महिला जिसने इसकी शिकायत पुलिस में दी थी उसने अपने शिकायत में बताया कि पति ने उसे दूसरे पुरुषों के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया था पति ने दूसरे पुरुष के साथ अप्राकृतिक संबंध बनाने के लिए जब उसे बार-बार मजबूर किया तो उसे मजबूरन पुलिस थाने में जाकर शिकायत करना पड़ा। अब वह न्याय चाहती है पुलिस ने उक्त महिला की शिकायत पर पति को गिरफ्तार कर एक बड़ा नेटवर्क का खुलासा किया है खुलासा करते हुए बताया कि इस रैकेट में करीब 5000 कपल्स जुड़े थे पुलिस ने पुलिस ने बताया कि यह लोग फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम जैसे सोशल मीडिया के थ्रू आपस में नेटवर्क बनाकर इस रैकेट को चला रहे थे और इसमें कई हाईप्रोफाइल लोग इस रैकेट से जुड़े हुए थे कई बार एक ही महिला को तीन तीन पुरुषों के साथ संबंध बनाने के लिए भेजा जाता था कई सिंगल लड़के दूसरे पुरुषों के पार्टनर शेयर करने के लिए पैसे भी देते थे। जिसके कारण यह रैकेट बढ़ता जा रहा था। अब इसमें कई हाई प्रोफाइल लोगों के जुड़े होने के सबूत सामने मिल रहे है।