परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ट्रक मालिकों,ड्राइवरों एवं गरीब कंडक्टरों का रोजगार उजाडऩे काम कर रहे हैं। धर्मवीर भड़ाना
Citymirrors-news-फरीदाबाद में डम्पर मालिक एवं क्रेशर मालिकों पर भाजपा के परिवहन एवं खनन मंत्री द्वारा की जा रही एकतरफा कार्यवाही के खिलाफ रविवार को पाली क्रेशर जोन एवं डम्पर मालिक एसोसिएशन की मीटिंग प्रधान धर्मबीर भड़ाना की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सभी ने एक स्वर में परिवहन एवं खनन मंत्री द्वारा डम्पर मालिकों पर किए जा रहे
अत्याचार के खिलाफ आन्दोलन करने का निर्णय लिया गया। प्रधान धर्मबीर भड़ाना ने कहा कि परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ट्रक मालिकों, ड्राइवरों एवं गरीब कंडक्टरों का रोजगार उजाडऩे में लगे हैं। सोहना एवं फिरोजपुर झिरका में जहां अवैध खनन हो रहा है, वहां पर भाजपा के मंत्री एवं विधायकों का काम धड़ल्ले से चल रहा है, लेकिन परिवहन मंत्री का डंडा केवल फरीदाबाद की गरीब जनता पर चल रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार रोजगार देने का दावा करती है, मगर भाजपा के मंत्री लोगों का रोजगार छीनने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मंत्री की शह पर माइनिंग एवं पुलिस अधिकारी के्शर जोन मालिकों एवं डम्पर मालिकों को परेशान कर रहे हैं और लाखों रुपए का चालान कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पाली पुलिस चौकी से प्रतिदिन 5 लाख रुपए का गल्ला उठता है, जोकि गरीब-मजदूरों की कमाई है। भ्रष्टाचार पर शिकंजा कसने का दावा करने वाली भाजपा सरकार में जमकर लूटपाट हो रही है। उन्होंने कहा कि परिहवन मंत्री की इस कार्यवाही के
चलते हजारों लोगों के परिवार सडक़ों पर आग गए हैं, बेरोजगार हो गए हैं। क्रेशर जोन एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य इस मामले को लेकर केन्द्रीय राज्यमंत्री से मिलेंगे और उनको अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपेंगे। इसके बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं होती है, तो मुख्यमंत्री से मिलेंगे और उनको अवगत कराएंगे कि किस तरह से फरीदाबाद में बदले की भावना से एकतरफा कार्यवाही हो रही है, गरीब एवं मजूदरों को रोजगार छीना जा रहा है। इस मौके पर क्रेशर जोन एवं डम्पर मालिक एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने
कहा कि अगर उन पर अत्याचार बंद नहीं किया तो वह फरीदाबाद-गुडग़ांव रोड को जाम करेंगे और शाहीन बाग की तरह अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे। इस अवसर पर पप्पू सरपंच मोहब्ताबाद, नरेश सरपंच, जसबीर चेयरमैन, रघबर प्रधान,
गजराज भड़ाना, जित्ते भड़ाना, रवि पाली, सतीश पाली, मनोज बैसला, नरेश गोयल, राजू पांचाल, विकास गुप्ता, अशोक त्यागी, श्यामबीर भड़ाना एवं विनोद भड़ाना आदि मौजूद थे।