पर्यावरण सुरक्षा को लेकर प्राक्रूथी व मानव सेवा समिति ने लगाए 51 ।
पर्यावरण सुरक्षा संस्था प्राक्रूथी व मानव सेवा समिति ने हरित फरीदाबाद अभियान के तहत राजकीय मिडिल स्कूल सेक्टर 9 के प्रांगण में ट्री गार्ड के साथ 51 फलदार व छायादार पौधे लगाकर उनकी सुरक्षा और उन्हें पेड़ बनाने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम में न्यायाधीश मंगलेश कुमार चौबे सीजेएम डीएलएसए का पूर्ण सहयोग रहा। मानव सेवा समिति के चेयरमैन अरुण बजाज, मुख्य संयोजक कैलाश शर्मा , प्राक्रुथीे की ट्रस्टी कोमल सरना ने बताया कि संस्था का उद्देश्य पौधे लगाने के साथ साथ उनकी देखभाल करना भी है ताकि वे वृक्ष बनकर छाया प्रदान करते हुए वातावरण को शुद्ध करें और धरती को हरा-भरा सुंदर करें।
इस कार्यक्रम में प्राक्रुथीे संस्था की अध्यक्षा रमा सरना, उषा किरण शर्मा,राजराठी, मोनिका सरना, विवेक सरना, समिति के महासचिव सुरेंद्र जग्गा,अन्य सदस्य पीपी पसरिजा अमर बंसल, संजीव शर्मा, डॉ आशीष मल्होत्रा व गरिमा खुराना, डलसा पैनल अधिवक्ता संजय गुप्ता मीनाक्षी अंचल,नीलाम राय, दिनेश, सोमबीर, विक्रम सरना आदि उपस्थित रहे।