पहले शराब पिलाया , फिर लाश के टु़कड़े किए दिल्ली में , टैटू से पकड में आया कातिल।
CITYMIRRORS-NEWS-दिल्ली में पिछले दिनों अशोक विहार में पांच दिन पहले एक युवक की टुकड़ों में लाश मिलने के बाद सनसनी फैल गई थी। जिसके बाद पुलिस ने छानबीन करने के बाद कातिल तक पहुंचने में कामयाबी हासिल की है। मृतक ने अपने बांह पर दो टैटू बनवाया था। जिसके जरिए पुलिस कातिल तक पहुंचने में कामयाब हुई। इस हत्या में नरेश नाम के शख्स को पुलिस ने अरेस्ट किया है। जो की यूपी के सहारनपुर का रहने वाला है। पुलिस ने जब इस केस की पड़ताल शुरु की तो वह जांच करते करते गुड़गांव तक जा पहुंची। हत्या गुड़गांव में हुई थी। आरोपी ने पुलिस के समक्ष पूछताछ में बताया कि मृतक उसका दोस्त था। और उसे शक था। कि उसके दोस्त का उसकी पत्नी के साथ नजायज संबध है। इस शक के कारण उसने दोस्त को मारने का प्लान बनाया । गौरतलब है कि पुलिस केे पास फाेन आया कि एक कंस्ट्रक्शन साइट पर दो प्लास्टिक बैग्स से बड़ी बदबू आ रही है। कंस्ट्रक्शन मालिक सहिब कालरा ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने जांच में पाया कि लाश के टूकड़े कर बैग्स में भरकर यहां
फैंका गया है। जिसके बाद पुलिस ने इस मर्डर मिस्ट्री का पांच दिन के बाद खुलासा कर दिया।
पुलिस ने बताया कि नरेश एक ऑटो चालक है और वह बजघेड़ा में अपनी पत्नी और चार बच्चों के साथ रहता है। 14 अक्टूबर की रात को वह अपने दोस्त संदीप के ढाबे पर बैठकर उसके साथ शराब पीने में लगा हुआ था। यही उसने अच्छा मौका देख वह दोस्त को अपने घर ले गया । एक कमरे में वह और संदीप थे । और दूसरे कमरे में बीवी और बच्चे थे। नरेश और संदीप दूर के रिश्तेदार भी थे। और दोनों का घर एक दूसरे से करीब था। पुलिस के मुतबिक नरेश ने मौका देखकर सो रहे संदीप पर वार कर दिया। और अगले दिन
बच्चों और पत्नी को संदीप के ढाबे पर काम करने के बहाने भेज दिया । और संदीप के दो टूकड़े कर बैग्स म भरकर पैक किया और घर साफ किया। देर रात उसने अशोक विहार में एक अंडर-कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग में बैग्स फेंक दिए।लाश रिकवर होने के दो दिन बाद, पुलिस शिनाख्त करने में सफल रही। पीड़ित के हाथ में दो टैटू थे। एक में ‘संदीप’ लिखा हुआ था और दूसरे में ‘ॐ’। पुलिस ने 18 अक्टूबर को पता लगा लिया था कि संदीप सहारपुर का रहने वाला है। उसका गुड़गांव में एक ढाबा था और वह बजघेड़ा में रहता था।