पार्षद की याचिका पर एनजीटी ने फरीदाबाद नगर निगम पर 50 लाख रुपए का जुर्माना लगाया।
City mirrors.in- वार्ड नंबर 17 के पार्षद संदीप भारद्वाज की याचिका पर एनजीटी ने फरीदाबाद नगर निगम पर 50 लाख रुपए का जुर्माना किया है ! एनजीटी में याचिका दायर करने वाले पार्षद संदीप भारद्वाज ने नगर निगम के खिलाफ फरीदाबाद के सेक्टर 48 में खुले मैदान में सीवर का गंदा पानी डालने की वजह से बर्बाद हो रही हरियाली की शिकायत की थी !
संदीप भारद्वाज ने एनजीटी में दायर याचिका एवं नगर निगम पर जुर्माना लगाने की जानकारी दी ! उन्होंने बताया कि नगर निगम के अधिकारी राजनीतिक षड्यंत्र के चलते उनके वार्ड को गंदगी एवं सीवर का गंदा पानी डालकर तबाह करने पर तुले हैं ! उन्होंने कई बार इसकी शिकायत निगम के बड़े अधिकारी तथा राज्य सरकार तक की है , लेकिन कोई भी उनकी शिकायत पर कार्रवाई नहीं कर रहा था ! उनके वार्ड के अंतर्गत आने वाले सेक्टर 48 में सीवर निकासी ना होने की वजह से चारों ओर बदबू फैल रही थी तथा हरे भरे पेड़ खराब हो रहे थे ! यह देख कर उन्होंने बीते वर्ष जुलाई में एनजीटी में याचिका दायर कर नगर निगम की शिकायत की थी !
उनकी याचिका पर सुनवाई करते हुए एनजीटी ने नगर निगम फरीदाबाद तथा राज्य सरकार को सेक्टर 48 एवं वार्ड 17 की समस्या दूर करने के आदेश जारी किए हैं ! पार्षद संदीप भारद्वाज ने बताया कि वह इस सिलसिले में नगर निगम कमिश्नर अनीता यादव से मुलाकात कर अपनी पीड़ा बता चुके हैं ! कमिश्नर से मुलाकात के बाद सेक्टर 48 से गंदे पानी की निकासी का काम युद्ध स्तर पर शुरू हो गया है ! इसका मतलब साफ है कि जो काम कई महीनों से नहीं किया जा रहा था वह अब मात्र 2 दिन में ही शुरू कर दिया गया है ! यानी कि जानबूझकर उनके वार्ड को नर्क समान बनाया जा रहा था !