Citymirrors-news-। डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान जे पी मल्होत्रा ने कहा है कि वर्तमान परिवेश में उद्योगों में क्लीन फयूल का उपयोग काफी आवश्यक है और पर्यावरण संरक्षण हेतु सभी को इस संबंध में अपना योगदान देना होगा। यहां डीएलएफ इंडस्ट्रीयल एरिया फेस १ में भारतीय बाल्वस में पीएनजी सप्लाई कनेक्शन का उद्घाटन करते हुए श्री मल्होत्रा ने कहा कि पीएनजी वास्तव में उद्योगों के लिये एक उपयोगी फयूल सिस्टम है जिससे उद्योग व पर्यावरण दोनों को लाभ मिलेगा।
भारतीय बाल्वस जोकि नेशनल अवार्ड विजेता एमएसएमई है, द्वारा पीएनजी कनैकशन संबंधी जानकारी देते हुए संस्थान के निदेशक श्री गौतम मल्होत्रा ने बताया कि इससे पूर्व पर्यावरण संरक्षण के लिये संस्थान तत्परता से कार्यरत रहा है। रेन वाटर हार्वेस्टिंग, सोलर पावर पैनल, प्राकृतिक नार्थ सनलाईट के प्रयोग, अग्रिशमन संबंधी स्वचलित उपकरण, ध्वनि प्रदूषण से मुक्त जनरेटर सैट, मैन्यूफैक्चरिंग क्षेत्र में सुरक्षा व गुणवत्ता संबंधी पोस्टर, मैटीरियल की मूवमैंट हेतु चिन्हित मार्ग, डिजीटल सिक्योरिटी हेतु सीसीटीवी कैमरा संबंधी जानकारी देते हुए श्री गौतम मल्होत्रा ने बताया कि पीएनजी फयूल सिस्टम संस्थान की श्रमिक व पर्यावरण संबंधी विचारधारा का प्रमाण है। जे पी मल्होत्रा ने अपने संबोधन में कहा कि एमएसएमई सैक्टर को पीएनजी जैसे फयूल को संस्थानों में लाना चाहिए। डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष श्री के के नांगिया ने भारतीय बाल्वज की पर्यावरण संबंधी मुहिम की सराहना करते कहा कि यह एमएसएमई सैक्टर के लिये अनुकरणीय उदाहरण है।
उल्लेखनीय है डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा रोटरी क्लब मिडटाउन के सहयोग से स्वच्छता अभियान व सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग को समाप्त करने में अपना प्रभावी योगदान दिया जा रहा है जबकि पौधारोपण प्रोजैक्ट में भी डीएलएफ पार्क सहित आवासीय क्षेत्रों में मुहिम को बढ़ावा दिया गया है जिसमें भारतीय बाल्व की भी महत्वपूर्ण भूमिका है।