पीएम नरेंद्र मोदी गुरुग्राम से रिमोट द्वारा 19 नवंबर को करेंगे बल्लभगढ़ मेट्रो का उद्घाटन।

Citymirrors-news-लंबे समय से इंतजार कर रहे बल्लभगढ के लोगों के लिए अच्छी खबर है। फरीदाबाद के बागी 2 मेट्रो स्टेशनों का उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुड़गांव में बैठकर रिमोट से करेंगे तब लोगों को मेट्रो स्टेशन के दो स्टेशन सुपुर्द कर दिया जाएंगे। फरीदाबाद के लाखों लोगों को इस मेट्रो उद्घाटन के बाद फायदा पहुंचेगा।बल्लभगढ़ के मेट्रो स्टेशन का उद्घाटन 19 नवंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रिमोट दबाकर करने वाले हैं। कुंडली मानेसर पलवल के बाकी हिस्से का प्रधानमंत्री उद्घाटन गुड़गांव से करेंगे और तत्पश्चात रिमोट दबाकर फरीदाबाद बल्लभगढ़ और एमसीडी कॉलोनी मेट्रो स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। हालांकि प्रदेश सरकार ने बल्लभगढ़ मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर राजा नाहर सिंह मेट्रो स्टेशन और एनसीपी कॉलोनी मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर संत सूरदास मेट्रो स्टेशन नाम रख दिया है। लेकिन स्टेशनों पर इनका नाम अभी भी वही अंकित है। मूलचंद शर्मा ने बताया कि कांग्रेस सरकार में मेट्रो का पत्थर तो लगा लेकिन मेट्रो का काम शुरू भी नहीं किया गया था। लेकिन मनोहर लाल खट्टर ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए तुरंत मेट्रो का काम ना केवल शुरू करवाया बल्कि जल्द से जल्द पूरा करवाने का भी आदेश संबंधित अधिकारियों को दिया था