पीएम मोदी ने सरदार सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को “राष्ट्रिय एकता दिवस” के रूप में मनाने का निर्णय कर, उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी: कृष्ण पाल गुर्जर
पीएम मोदी ने सरदार सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को “राष्ट्रिय एकता दिवस” के रूप में मनाने का निर्णय कर, उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी: कृष्ण पाल गुर्जर
– केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने किया “रन फॉर यूनिटी” मैराथन का शुभारंभ
फरीदाबाद, 31 अक्टूबर। केंद्रीय भारी उद्योग एवं ऊर्जा राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने राष्ट्रीय एकता दिवस व प्रथम गृह मंत्री भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश आजाद होने के बाद 500 से ज्यादा रियासतों में देश को बांटने का काम अंग्रेजों ने किया था। पूरा दुनिया मानती थी कि भारत को आजादी तो मिली लेकिन भारत बिखर जाएगा, लेकिन देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल ने एक के बाद रियासत को देश के साथ जोड़ने का काम किया। उनके कड़े फैसलें लेने के कारण ही आज के भारत का निर्माण हो पाया है। इसलिए उन्हें “लौहपुरुष” भी कहा जाता है।
केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने आज मंगलवार को प्रातः 7 बजे राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष में सेक्टर-12 स्थित खेल परिसर में आयोजित “रन फॉर यूनिटी” मैराथन का शुभारंभ किया व उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए यह बात कही।
केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने 2014 में आज के दिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने का निर्णय किया गया था। भारत अनुभवी स्वतंत्रता सेनानी सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि देने के लिए 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाता है, जिनका स्वतंत्रता के बाद कई रियासतों को भारत संघ में शामिल होने के लिए मनाने में योगदान विशेष रूप से उल्लेखनीय है। चूंकि देश भारत के एकीकरण के लिए पटेल के महत्वपूर्ण प्रयासों के लिए आभारी है, इसलिए यह दिन उस “राष्ट्रीय एकता” को श्रद्धांजलि के रूप में मनाया जाता है।
केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने उपस्थित लोगों को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई जिसके शब्द हैं “मैं गंभीरता से प्रतिज्ञा करता हूं कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए खुद को समर्पित करता हूं और अपने साथी देशवासियों के बीच इस संदेश को फैलाने के लिए भी कड़ी मेहनत करूँगा। मैं यह शपथ अपने देश के एकीकरण की भावना से लेता हूं जो सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता और कार्यों से संभव हो सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान देने का भी गंभीरता से संकल्प लेता हूं।”
केंद्रीय राज्यमंत्री ने उपस्थित युवा खिलाड़ी, छात्र-छात्राएं जो 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुकें हैं, से अपील करते हुए कहा कि वे लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व यानी चुनाव के महत्त्व को समझें और अपना-अपना वोट बनवाकर एक जिम्मेदार नागरिक होने का फ़र्ज़ निभाएं।
दौड़ मे खेल प्रशिक्षण केंद्रो व शिक्षा विभाग के लगभग 3000 खिलाड़ियों/छात्रों द्वारा भाग लिया गया। दौड़ में पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रवीण कुमार को 3100 रूपये, दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले अवदेश चौहान को 2100 रूपये तथा तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले चुनमुन चौहान को 1100 रूपये प्राइज राशि देकर सम्मानित किया गया। वहीं महिला वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली योगिता पंचाल को 3100 रूपये, दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले कामिनी को 2100 रूपये तथा तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले मंदीप को 1100 रूपये प्राइज राशि देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर फरीदाबाद विधायक नरेंद्र गुप्ता, पृथला विधायक नयन पाल रावत, उपायुक्त विक्रम सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त आनंद शर्मा, डीसीपी पूजा वशिष्ठ, एसडीएम परमजीत चहल, खेल अधिकारी देवेंदर सिंह सहित खेल एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों सहित युवा खिलाड़ी, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
Press Note – 2
लौहपुरुष वल्लभभाई पटेल की जयंती पर हुई ‘रन फॉर यूनिटी‘ मैराथन में दौङे बच्चे बुजुर्ग और जवान: एसडीएम त्रिलोक चंद
– मंगलवार प्रातः 7:00 बजे अम्बेडकर चौंक से शुरू कर रन फॉर यूनिटी मैराथन सैक्टर-3 के सामुदायिक भवन में हुई सम्पन्न
– एसडीएम त्रिलोक चंद और भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा व भाजपा नेता टीपर चंद ने किया मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना
फरीदाबाद/ बल्लबगढ, 31 अक्टूबर। जिला प्रशासन फरीदाबाद के द्वारा आज मंगलवार 31अक्टूबर को देश के प्रथम गृह मंत्री भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती व राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया।लौहपुरुष वल्लभभाई पटेल की जयंती पर हुई ‘रन फॉर यूनिटी’ मैराथन में बच्चे, बुजुर्ग और जवान दौङेते दिखाई दे रहे थे। एसडीएम त्रिलोक चंद ने कहा कि 31 अक्टूबर को देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती है। जिसे राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में पूरे देश में मनाया जाता है। सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती पर उन्हें अखण्ड भारत के निर्माण की नींव रखने में अहम भूमिका निभाने पर उन्हें याद किया जा रहा है। उन्होंने राष्ट्र निर्माण में अविस्मरणीय योगदान दिया है। उनके सार्थक प्रयास और ठोस निर्णय से भारत एक बड़ा राष्ट्र बना। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत रन फॉर यूनिटी की शुरुआत मंगलवार प्रातः 7:00 से शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि यह रन फॉर यूनिटी मैराथन अम्बेडकर चौंक से शुरू होकर, तिगावं रोङ से गुजरते हुए सैक्टर-3 के विभिन्न स्थानों से होते हुए सैक्टर-3 के सामुदायिक भवन में सम्पन्न हुई।
उन्होंने बताया कि यह मैराथन 5 किलोमीटर लंबी होगी। इसमें महिला व पुरुष के लिए अलग-अलग मैराथन आयोजित की गई। भाजपा के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने बताया कि इस मैराथन में शहर के सभी सामाजिक-धार्मिक संगठन, खिलाड़ी,एनजीओ व अन्य वर्गों के लोग हिस्सा लिया। मैराथन में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले महिला व पुरूष विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। उन्होंने बताया कि एक छोटे से आह्वान पर युवा, बच्चे, महिलाओं ने इस मैराथन में भागीदारी सुनिश्चित करके लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन से हम प्रेरणा ली।
बता दें कि आज मंगलवार को प्रातः 7:00 बजे अम्बेडकर चौंक से शुरू करके रन फॉर यूनिटी मैराथन सैक्टर-3 के सामुदायिक भवन में सम्पन्न हुई। जहां मैराथन में सभी भागीदारों का धन्यवाद किया गया और उन्हें फ्रुट और पीने का साफ पानी देकर सम्मानित किया गया।
एसडीएम त्रिलोक चंद और भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा व भाजपा नेता टीपर चंद शर्मा व एसीपी जयभगवान सहित अन्य गणमान्य नागरिकों ने मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बल्लभगढ़ में रन फॉर यूनिटी ( राष्ट्रीय एकता दिवस) के मौके पर शहर के नवयुवक, एसडीएम त्रिलोकचंद, केबिनेट मंत्री श्री मूलचंद शर्मा के बड़े भाई टिपरचंद शर्मा, भाजपा के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा और ग्रीवेंस कमेटी के सदस्य पारस जैन सहित शहर के गणमान्य लोगों ने मैराथन में दौङ लगाई। वहीं मंगलवार 31 अक्टूबर 2023 को मनाए जाने वाले राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष में सुबह 6:30 बजे ही भारी संख्या में पहुंच कर 07:00 बजे से बल्लभगढ़ के अंबेडकर चौक से लेकर तिगांव रोड होते हुए सेक्टर 3 के कम्युनिटी सेंटर तक मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इस मैराथन दौड़ में शहर के गणमान्य लोगों के साथ स्कूली बच्चों भी हिस्सा लेकर राष्ट्रीय एकता दिवस को हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया।