पुलवामा हमले की पहली बरसी। वीएचपी के श्रद्धांजलि सभा में रमेश गुप्ता बोले एक कृतज्ञ राष्ट्र अपने बहादुर सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करता है।
Citymirrors-news-14 फरवरी, 2019 का वो काला दिन जब अपने जवानों की शहादत पर पूरे देश की आंखों में आंसू थे। दोपहर के 3:30 बजे रहे थे, जब आतंकियों ने वीर जवानों के काफिले पर हमला कर दिया था। इसमें देश के 40 जवानों ने अपनी शहादत दी थी। एक साल हो गया है इस दुखद घटना को, लेकिन आज भी दिलों में पुलवामा हमला का दर्द मौजूद है। आज इन जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिये विश्व हिंदू परिषद ने श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का आयोजन सेक्टर-12 शहीद स्मारक टाउन पार्क में किया गया। इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष और प्रांत अध्यक्ष रमेश गुप्ता ,कैलाशसिंघल तिलकराज बैसला, विभाग मंत्री कालिदास गर्ग, विभाग संगठन मंत्री साहिल वालिया, विभाग दुर्गावाहिनी मातृशक्ति प्रमुख आशा गुप्ता ,योगेश अग्रवाल विभाग प्रचार प्रसार प्रमुख, जिला सेवा प्रमुख शिव वशिष्ट , शिव कुमार गर्ग सहित कई युवाओं ने भाग लिया। इस मौके पर रमेश गुप्ता ने शहीदों को याद करते हुए कहा कि पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन वीर सपूतों को मेरी श्रद्धांजलि जिन्होंने बीते वर्ष पुलवामा में अपनी जान गंवाई। वो लोग अलग थे जो देश की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर गए। भारत इन वीर शहीदों की शहादत को कभी नहीं भूलेगा। एक कृतज्ञ राष्ट्र अपने बहादुर सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करता है, जिन्होंने पिछले साल इसी दिन पुलवामा, जम्मू और कश्मीर में आतंकवादियों के हमले में अपनी जान गंवा दी थी। रमेश गुप्ता ने कहा कि ‘मैं पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि देता हूं। भारत हमेशा हमारे बहादुरों और उनके परिवारों का आभारी रहेगा जिन्होंने हमारी मातृभूमि की संप्रभुता और अखंडता के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया।’इस मौके पर योगेश अग्रवाल ने कार्यक्रम के अंत में आएं हुए सभी महानभावों का धन्यवाद किया राष्ट्रीयगान और भारत माता की जय के नारों के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ।