पूजनीय दादा-दादी और नाना नानी को आमंत्रित कर डीसी मॉडल स्कूल ने मनाया ग्रैंड पेरेंट्स डे।
Citymirrors-news-सेक्टर 9 स्थित डीसी मॉडल स्कूल फरीदाबाद में आज “ग्रैंड पेरेंट्स डे” मनाया गया । कार्यक्रम में मुख्यतिथि रही डॉ दुर्गा सिन्हा (भूतपूर्व प्रधानाचार्य बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, प्रख्यात कवित्री, लेखिका तथा एक सामाजिक कार्यकर्ता) ने दीप प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम का श्रीगणेश किया । मुख्य अतिथि के साथ-साथ विभिन्न प्ले स्कूलों के प्रधानाचार्य जैसे शीतल लूथरा लिटिल स्टार प्ले स्कूल, अर्चना बंसल अमेजिंग किड्स प्ले स्कूल, भावना भल्ला और नीतू गेरा लिटिल जीनियस प्ले स्कूल, आभा अग्रवाल टेंडर किड्स प्ले स्कूल, रजनी लॉर्ड शिवा स्कूल, मीनू तवर बाल बसेरा स्कूल इत्यादि / सभी को गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का प्रारंभ स्वागत गीत की प्रस्तुति से शुरू हुआ/ इस कार्यक्रम में कक्षा पहली से आठवीं तक के बच्चों के दादा-दादी तथा नाना नानी को आमंत्रित किया गया था /अपने- मनमोहक नृत्य के माध्यम से अपने ग्रैंड अभिभावकों का मन मोह लिया /इस अवसर पर अभिभावकों के लिए भी एक गेम का आयोजन किया गया/ जिन अभिभावकों ने इस खेल में जीत हासिल की उन्हें मंच पर पुरस्कृत किया गया तथा इसी अवसर पर विद्यालय के प्रांगण में सभी विषयों की एक प्रदर्शनी का भी कुशल आयोजन हुआ /जिसकी सभी ग्रैंड अभिभावकों प्रधानाचार्य तथा आए हुए अतिथियों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की / कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के डायरेक्टर पवन गुप्ता और प्रधानाचार्य डॉ ज्योति गुप्ता ने आए हुए सभी अतिथियों तथा ग्रैंड अभिभावकों का हृदय से धन्यवाद किया/ राष्ट्रगान के द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया/