पूर्व पार्षद और समाजसेवी कैलाश बैंसला टीम के राशन बांटने का सिलसिला जारी। मंगलवार को दयालनगर में 250 लोगो को मिला कच्चा राशन।
कोरोना वायरस की महामारी ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। इसके कारण निचले तबके के जो लोग है उनके सामने सबसे ज्यादा खाने की समस्या आ रही है। फरीदाबाद में लॉक डाउन के दूसरे दिन से ही पूर्व पार्षद और समाजसेवी कैलाश बैंसला और उनकी टीम जरूरतमंद लोगों को कच्चा राशन बांट रही है। लोगों को राशन बांटने का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा । कैलाश बैंसला की टीम ग्रीनफील्ड कॉलोनी के पास दयालनगर बस्ती में डीसी पार्क के पास पहुँची। जहाँ पर पूर्व पार्षद और समाजसेवी कैलाश बैंसला के साथ ड्यूटी मजिस्ट्रेट एस एल खत्री के देख रेख में ग्रीनफील्ड कॉलोनी निवासी डॉ नेहा चौधरी ,भूप सिंह,सागर, और स्वामी कुमार सहित पूरी टीम ने दिहाड़ीदार मजदूर और विडो महिलाओं को राशन बांटा। इस मौके पर कैलाश बैंसला ने बताया कि वह और उनके कार्यकर्ता लॉक डाउन के दूसरे दिन से ही लोगों को कच्चा राशन बांट रहे है। राशन की जिसको जरूरत है उसके ही हाथों में जाने के लिये हमारे कार्यकर्ता सबसे पहले जगह का मुआयना करते है और फिर लोगो के नाम से लिस्ट बनाकर अपने पास रख लेते है। और जरूरतमंद को पर्ची दे देते है। और अगले दिन का समय निर्धारित करके वहाँ जाते है और पर्ची देखकर कच्चा राशन बाँट देते है। आज हमने 250 लोगों को 5 किलो आटा, दो किलो दाल, एक लीटर सरसों का तेल बांटा है। इससे पहले भी हम यहाँ तीन बार आ चुके है। इससे पहले ग्रीनफील्ड मैं , मेवला महाराजपुर, लक्कड़पुर, सेक्टर 46 के आस पास बस्तियों में कच्चा राशन बाँट चुके है। कैलाश बैंसला ने कहा कि इस नेक कार्य में वह अपनी पूरी टीम का, ग्रीनफील्ड कॉलोनी निवासियों का वही ड्यूटी मजिस्ट्रेट का धन्यवाद करते है । जिनकी बदौलत यह कार्य सचारु रूप से चल पा रहा है। कैलाश बैंसला ने बताया कि देश पर इस समय जो महामारी आई है। उससे बचने के लिये हम सब को लॉक डाउन का पालन करना है। और जब जरूरी हो तभी मास्क और दस्ताने पहनकर घर से बाहर निकलना है। वही जो संपन लोग है उनको जरूरतमंद लोगो की सेवा में आगे आना है।