पृथला के पूर्व विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया के पुत्र, तरूण तेवतिया बने हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता
पृथला के पूर्व विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया के पुत्र हैं तरूण तेवतिया, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता, नेशनल को-मीडिया इंचार्ज एवं युवा कांग्रेस के 3 बार रह चुके हैं जिलाध्यक्ष
फरीदाबाद, 24 मई । वरिष्ठ कांग्रेसी नेता तरूण तेवतिया को हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी का प्रदेश प्रवक्ता मनोनीत करते हुए पार्टी में प्रदेश स्तर पर बडी जिम्मेदारी सोंपी गई है। उनकी नियुक्ति प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने की है। तरूण तेवतिया पलवल और फरीदाबाद दोनों जिलों में अकेले ऐसे नेता हैं जिसे पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता की बडी जिम्मेदारी सोंपी गई है।
बता दें कि पृथला विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक चौधरी रघुबीर सिंह तेवतिया के पुत्र तरूण तेवतिया युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता व नेशनल को-मीडिया इंचार्ज भी रह चुके हैं। वहीं पूर्व में युवा कांग्रेस में 3 बार फरीदाबाद और पलवल दोनों जिलों के जिलाध्यक्ष भी रह चुके हैं। तरूण तेवतिया की गिनती हरियाणा प्रदेश के साथ साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर पर तेजर्रार संघर्षशील युवा नेता के तौर पर होती है। वह राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा के खासमखासों विश्वासपात्रों में गिने जाते हैं तथा हरियाणा में टीम दीपेन्द के सह-संयोजक भी हैं।
आज मंगलवार को जैसे ही तरूण तेवतिया के प्रदेश प्रवक्ता की नियुक्ति का समाचार जिले में लोगों को मिला तो चारों ओर उनके सर्मथकों में खुशी की लहर दौड गई, तथा उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया।
वहीं अपनी नियुक्ति पर तरूण तेवतिया ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष चौधरी भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान, राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा, पूर्व विधायक चौधरी रघुवीर सिंह तेवतिया व पार्टी के वरिष्ठ नेता विजय प्रताप सिंह का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेदारी सोंपी है वह उसका पूरी ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठता से निर्वहण कर पूरे प्रदेश में पार्टी की आवाज बनकर भाजपा-जजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को बेनकाब कर आम गरीब जनता के साथ-साथ हर वर्ग की आवाज को बुलंद करेंगे।