पृथला विधानसभा के गांव पन्हेड़ा खुर्द में अध्यापकों की कमी को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी से मिले ग्रामीण।
फरीदाबाद। पृथला विधानसभा के गांव पन्हेड़ा खुर्द में अध्यापकों की कमी को लेकर मंगलवार को जिला परिषद के वार्ड नंबर-6 के युवा समाजसेवी संदीप शर्मा पन्हेड़ा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने जिला शिक्षा अधिकारी मुनेश चौधरी को ज्ञापन सौंप स्कूल में अध्यापकों की बहाली किए जाने की मांग की। इस मौके पर संदीप शर्मा ने जिला शिक्षा अधिकारी को बताया कि गांव का राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पिछले काफी समय से अध्यापकों की कमी चल रही है, जो थोड़े बहुत अध्यापक है, वही बच्चों को पढ़ाते है, लेकिन अब इन अध्यापकों का स्थानांतरण भी ऐसे समय में हो रहा है, जब बच्चों की परीक्षाओं की तारीखें नजदीक है, इससे उनके भविष्य में इसका विपरीत असर पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय में अध्यापकों की एक तो पहले से ही कमी है, वहीं स्कूल में एक वर्ष से फिजिक्स के अध्यापक की कमी है, जिसके चलते वह अपने निजी खर्चे पर दो प्राईवेट अध्यापक यहां लगा रखा है, जो कि बच्चों को पढ़ाई करवाते है ताकि उनकी पढ़ाई बाधित न हो, लेकिन शिक्षा विभाग की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा। श्री शर्मा ने कहा कि शिक्षा विभाग इस स्कूल में अध्यापकों की कमी को पूरी करने के बजाए यहां से अध्यापकों का ट्रांसफर कर रहा है, जो कि गलत है क्योंकि बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान संदीप शर्मा सहित अन्य ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से जिला शिक्षा अधिकारी से मांग की कि जिन अध्यापकों का स्कूल के ट्रासफर किया गया है, उनका ट्रांसफर रोका जाए तथा स्कूल के अध्यापकों की कमी को भी जल्द पूरा किया जाए, जिसेस कि बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो। इस अवसर जगदीश चैयरमैन, श्याम, सतीश, मनमोहन, जेपी प्रधान, श्याम सुंदर शर्मा, धु्रव सहित अनेकों ग्रामीण मौजूद थे।