प्याली हार्डवेयर सड़क निर्माण को लेकर अनसनकारी बाबा राम केवल ने जेजेपी नेता व पूर्व प्रत्याशी तिगाँव विधानसभ उमेश भाटी को ज्ञापन सौंपा ।
प्याली हार्डवेयर सड़क निर्माण इस समय शहर का सबसे बड़ा मुद्दा बना हुआ है। जिसे लेकर विपक्ष पार्टियां और आम जनता वहीं कई सामाजिक संस्थाएं कई बार प्रदर्शन कर चुकी है। इस सड़क निर्माण को लेकर अनसनकारी बाबा राम केवल ने जेजेपी नेता व पूर्व प्रत्याशी तिगाँव विधानसभ उमेश भाटी से मुलाकात करने के लिए पहुंचे। और उन्हें दुष्यंत चौटाला जी उप मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार के नाम ज्ञापन दिया। गौरतलब है कि अनशनकारी बाबा सड़क निर्माण को लेकर हरियाणाा सरकार में शामिल प्रतिनिधियों से मिलकर ज्ञापने देने की मुहिम चला रहे है और जल्द ही इस सड़क निर्माण को लेकर अनशन पर भी बैठने वाले है। आज उन्होंने इस गंभीर मुद्दे को लेकर जेजेपी नेता व पूर्व प्रत्याशी तिगाँव विधानसभ उमेश भाटी से मुलाकात की । मौके पर अनशनकारी बाबा ने उन्हें सरकार के नाम एक ज्ञापन भी दिया । और इस सड़क निर्माण को लेकर जल्द से जल्द कोई ठोस योजना बनाने और निर्माण शुरु करने का आग्रह किया। जेजपी नेता उमेश भाटी ने उनसे बातचीत के बाद कहा कि हरियाणा सरकार विकास की नीतियों को लेकर निरंतर आगे बढ़ रही है। इस मामले को लेकर उनकी खुद सीनियर अधिकारियों से बातचीत हो चुकी है। वह खुद भी इस समस्या को अधिकारियों के समक्ष रख चुके है। जानकारी के अनुसार प्याली हार्डवेयर सड़क निर्माण को लेकर टेंडर भी पास हो चुका है। मौसम के सही होते ही इस सड़क निर्माण का कार्य शुरु कर दिया जाएगा । लेकिन क्यों की अनसनकारी बाबा राम केवल ने दुष्यंत चौटाला जी उप मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार के नाम ज्ञापन दिया है
जिसे वह खुद उप मुख्यमंत्री जी को भेज देंगे।
जिसे वह खुद उप मुख्यमंत्री जी को भेज देंगे।