प्रक्रुथी-ट्रस्ट” ने मानव सेवा समिति के साथ मिलकर पर्यावरण संरक्षण के तहत गवर्नमेंट स्कूलों में लगाए फलदार पौधे।

“प्रक्रुथी-ट्रस्ट” द्वारा आज मानव सेवा समिति के साथ मिलकर पर्यावरण संरक्षण के तहत सरकारी स्कूल व मंदबुद्धि बच्चों के स्कूल, सेक्टर -9 के प्रांगण में सफ़ाई करके फलदार आम, अनार, अमरूद, जामुन, आँवला व पीपल, बरगद, नीम के पेड़ लगाए।


के तहत आयोजित इस पौधारोपण कार्यक्रम में मानव सेवा समिति से अरुण बजाज ( चेयरमैन,), कैलाश शर्मा (अध्यक्ष), प्रक्रुथी से रमा सरना( अध्यक्षा) सुरेन्द्र जग्गा( महासचिव) अनूप गुप्ता, अरूण आहुजा, अमर बंसल छाड़िया, संजीव शर्मा, कैलाश शर्मा, केशव शर्मा,शरद भसीन, संदीप राठी, विवेक सरना, तनुज चतरथ, विक्रम सरना, पुष्पेन्द्र, तेजेंद्र एवं श्रीमती ऊषा किरण शर्मा, विनीता गुप्ता, किरण शर्मा, रेणु चतरथ, संघमित्रा कौशिक, कमला वर्मा, मोनिका सरना, कोमल सरना, शेजल, ने शामिल हो कर व पेड़-पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण में योगदान प्रदान किया।
ट्रस्ट की अध्यक्षा रमा सरना व सचिव सुरेन्द्र जग्गा ने बताया कि प्रक्रुथी ट्रस्ट की यह कार्यक्रम एक लगातार चलने वाली मुहीम है, जो पिछले 25 दिनों से जारी है, जिसमें ट्रस्ट द्वारा अलग-अलग संस्थाओं के साथ मिलकर 12 पौधारोपण के कार्यक्रम जा चुके हैं।