प्रक्रुथी संस्था द्वारा आयोजित संगोष्ठी में मनाव सेवा समिति के महासचिव सुरेन्द्र जग्गा हुए सम्मानित।
डी० सी० माॅडल स्कूल, सैक्टर-9 में आज नारी सुरक्षा को लेकर प्रक्रुथी संस्था द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें शहर की 38 समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि न्यायधीश श्री मंगलेश कुमार चौबे, स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती ज्योति गुप्ता, ऊषा किरण शर्मा, आस्था गुप्ता, अम्बिका शर्मा, रमा सरना एवं विशिष्ट अतिथि पी० पी० पसरीचा, संजय गुप्ता, सुरेन्द्र जग्गा व अमर बंसल छाड़िया ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम में स्कूल के डायरेक्टर पवन गुप्ता की भी विशेष उपस्थिति रही।जिसमें स्कूल की प्रिंसिपल ज्योति गुप्ता, मनाव सेवा समिति के महासचिव सुरेन्द्र जग्गा,सहित कई गणमान्य लोगों को सेवाभाव कार्यों के लिए सम्मानित किया गया
कार्यक्रम की मुख्य वक्ता अर्चना भाटिया ने नारी सुरक्षा के बारे में सरकारी कानूनों एवं स्वयं सुरक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि किस प्रकार आजकल बढ़ती जा रही छेड़छाड़ व दुष्कर्म की घटनाओं को रोका जा सकता है। कार्यक्रम में शामिल मानव सेवा समिति, भारत विकास परिषद्, विश्व हिन्दू परिषद्, वूमेन पावर, दुर्गा वाहिनी, रोटरी क्लब, प्रोत्साहन क्लब, लायनेस क्लब, सेवा एक प्रयास, राष्ट्रीय महिला जागृति, रेड क्रॉस, हरसीरत फाउंडेशन, बदलाव हमारी सोच, मन की उड़ान, ओल्ड ऐज होम, रोटरी ब्लड बैंक, इंडियन मैडिकल एसोसिएशन, सहज सहयोग सोसायटी, दधिचि देह दान, सेवा धर्म पेशेन्ट केयर सोसायटी इत्यादि संस्थाओं ने भाग लेकर एकजुटता से नारी सशक्तिकरण व नारी सुरक्षा का संकल्प लिया।कार्यक्रम का संचालन श्रीमती वन्दना कलसी व सुरेन्द्र जग्गा द्वारा सुन्दर मंच संचालन कर किया। कार्यक्रम में फरीदाबाद के प्रमुख समाजसेवियों को प्रक्रुथी संस्था की अध्यक्षा रमा सरना व सचिव कोमल सरना द्वारा सम्मानित किया गया।