प्रतिदिन एक करोड़ वैक्सीनेशन व भारत के हर नागरिक के लिए यूनिवर्सल मुफ्त वैक्सीनशन सुनिश्चित करे भाजपा सरकार। कांग्रेस
आज जिला फरीदाबाद के कांग्रेसजनों ने हरियाणा प्रदेश कमेटी की अध्यक्षा कुमारी सैलजा जी के निर्देशानुसार पूर्व विधायक श्री ललित नागर की अध्यक्षता में भाजपा सरकार की वैक्सीन नीति में व्यापक बदलाव हेतु जिला उपायुक्त, फरीदाबाद के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेस पार्टी की मांग है की केंद्र की मोदी सरकार प्रतिदिन एक करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाए जाने एवं यूनिवर्सल मुफ्त वैक्सीनेशन की सुविधा को हर हालत में सुनिश्चित करे।
केंद्र सरकार को टीकाकरण के लिए नई नीति बनानी चाहिए। केंद्र सरकार को पूरे भारत में सभी के लिए टीकाकरण फ्री करना चाहिए। भाजपा सरकार अपनी जवाबदेही से मुंह फेर रही है। राज्यों को ग्लोबल टेंडर के लिए कह रही है जो केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है। मोदी सरकार अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी पर सभी ने टीकाकरण के लिए भरोसा किया था, लेकिन पीएम ने सिर्फ घोषणा कर दी। बाद में नीति बनाई गई कि राज्य सरकार टीका की खरीदी खुद करेगी। राज्य को टीका कैसे मिलेगा, कंपनियां किस आधार पर देंगी, इसके लिए केंद्र सरकार ने आज तक नीति स्पष्ट नहीं की है। केंद्र सरकार सस्ती दर पर टीका खरीदेगी और राज्य सरकार को महंगे दाम पर मिलेगा। एक देश एक चुनाव का नारा देने वाली भाजपा क्यों देश के लोगों के साथ अन्याय कर रही है। 130 करोड़ वाले देश में सभी को वैक्सीन उपलब्ध नहीं है, जबकि पीएम मोदी ने अपना चेहरा चमकाने के लिए विदेशों में लाखों वैक्सीन भेज दिए। भाजपा 70 साल की बात करती है। भाजपा और आरएसएस के नेताओं को जो वैक्सीन लगा है, उसे निःशुल्क लिया, चाहे पोलिया हो या चेचक, सभी टीका मुफ्त था। अपनी असफल नीतियों को छिपाने के लिए भाजपा भ्रम फैला रही है। आप पूछिए कि क्या कारण है कि देश के लोग वैक्सीन के लिए क्यों तरस रहे हैं। मोदी सरकार ने भ्रम फैलाकर लोगों की जान से किया खिलवाड़ करने का काम किया है। टीकाकरण के मामले में केंद्र ने ठोस नीति नहीं बनाई, जिसके कारण टीकाकरण के मामले में अव्यवस्था है। भाजपा सरकार की नाकामी ने लाखों लोगों की जान ले ली। इससे बचने के लिए टीकाकरण जरूरी है। यह जिम्मेदारी मोदी सरकार लेने को तैयार नहीं है। आजादी के बाद से अब तक किसी भी सरकार ने टीकाकरण का पैसा नहीं लिया, लेकिन मोदी सरकार भेदभाव कर रही है। जब देश महामारी की चपेट में था तो मोदी सरकार बंगाल में चुनाव कराने में व्यस्त थी। देशव्यापी वैक्सीन की समस्या पैदा हो रही है। केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण वैक्सीन उपलब्ध नहीं हो रही है। निःशुल्क टीका हर देशवासी का अधिकार है, इसलिए सभी को मुफ्त टीका मिलनी चाहिए। केंद्र सरकार को अपनी जवाबदेही तय करनी चाहिए।
भारत के लोगों ने आशा की थी कि सबके लिए मुफ्त टीका की नीति बनेगी, लेकिन केंद्र सरकार ने दिया क्या? टीकाकरण केंद्रों पर ताले, एक देश में टीके के तीन दाम, अभी तक मात्र 3.4 प्रतिशत आबादी का पूर्ण टीकाकरण, जिम्मेदारी त्याग कर भार राज्यों पर डालना। दिशाहीन टीका नीति। कांग्रेस पार्टी देश व प्रदेशवासियों के अधिकारों की लड़ाई को हमेशा से लड़ती रही है और इस दमनकारी सरकार के विरुद्ध भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी व हमारे नेता श्री राहुल गांधी के कुशल मार्गदर्शन एवं कुमारी सैलजा के ओजस्वी नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की यह लड़ाई अनवरत जारी रहेगी।
इस दौरान मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विजय प्रताप, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन सिंगला, पूर्व प्रदेश महासचिव बलजीत कौशिक, प्रदेश प्रवक्ता योगेश ढींगड़ा, प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़, किसान कांग्रेस के महासचिव राकेश भड़ाना, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष सुनीता फागना, एचपीसीसी कॉर्डिनेटर गौरव ढींगड़ा, युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मोहन ढिल्लों, स्टेट सोशल मीडिया इंचार्ज मनोज अग्रवाल, नीरज गुप्ता, अनीश पाल, रंधावा फागना व अन्य कांग्रेसजन उपस्थित रहे।