प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा हेमकुंड साहिब जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रोपवे प्रोजेक्ट का शिलान्यास करना ऐतिहासिक कदम । एस एस बांगा
– 3 दिन की यात्रा अब 45 मिनट में होगी पूरी।- प्रधानमंत्री ने दिया बड़ा तोहफा
फरीदाबाद।
उद्योगपति एस एस बांगा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा हेमकुंड साहिब जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रोपवे प्रोजेक्ट का शिलान्यास करने पर प्रसन्नता व्यक्त की है। उद्योगपति बांगा ने कहा कि
रोपवे के निर्माण के बाद आवाजाही आसान हो जाएगी। इसके तैयार होते ही श्रद्धालु आसानी से हेमकुंड साहिब के दर्शन कर सकेंगे। श्रद्धालुओं की परेशानी कम हो जायेगी। सबसे अधिक फायदा बड़े बुजुर्गों को होगा।
उद्योगपति बांगा ने बताया कि मौजूदा समय में गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब आने जाने में 3 दिन का समय लगता है।
घंटों की बजाए अब मिनटों में श्रद्धालु पहुचेंगे।
3 दिन की पैदल यात्रा होती है। बड़े बुजुर्ग नहीं जा पाते हैं। प्रति वर्ष लाखो सिख श्रद्धालु हेमकुंड साहिब जाते है, इसकी यात्रा हरिद्वार से आरम्भ हो जाती है जिसका पहला पड़ाव श्रीनगर(उत्तराखंड) से श्रद्धालु गोबिंदघाट होता है, दूसरा पड़ाव गोबिंदघाट से गोबिंदधाम और अंतिम पड़ाव गोबिंदधाम से हेमकुंड साहिब होता है |
गोविंद घाट से गोविंद धाम होते हुए हेमकुंड साहिब आने जाने में 3 दिन की लगता है। 3 दिन की बजाए अब 45 मिनट लगेगा। प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी का सिक्ख समाज को दिवाली का बहुत बड़ा गिफ्ट है. श्री. नरेंद्र मोदी ने 12 किलोमीटर लंबे रोप वे की नींव रखी, जिसकी लागत रु. गोबिंद घाट और हेमकुंड साहिब को जोड़ने वाले 1163 करोड़। यह दिवाली का सबसे कीमती तोहफा है, जो सरकार का सबसे महंगा प्रोजेक्ट है। सिखों के एक ऐतिहासिक स्थान के लिए भारत का। इससे पहले मोदी ने गुरु नानक देव जी की 550वीं जयंती पर करतारपुर कॉरिडोर के लिए करीब एक हजार करोड़ रुपये की मंजूरी दी थी.