प्रधानमंत्री से लेकर बूथ स्तर का कार्यकर्ता कोरोना संक्रमितों की सेवा में समर्पित : कृष्णपाल गुर्जर
राकेश धुन्ना ने केंद्रीय मंत्री व विधायक सीमा त्रिखा के समक्ष रखी कालोनी की समस्याएं
फरीदाबाद। केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा है कि आज पूरी दुनिया में कोरोना का जो संक्रमण तेजी से फैला है इसलिए सेवा ही संगठन का नारा लेकर लोगों की बीच जाना है। उन्होंने कहा कि आज बूथ स्तर से लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सभी कोरोना संक्रमितो की सेवा में लगे हुए है,उनके लिए सभी व्यवस्थाएं करने में लगे हुए है, चाहे आक्सीजन देना है,रक्तदान देना है प्लाज्मा देना है, इजेक्शनों तथा दवाईयों का प्रबंध करना हो,आईसीयू बैड का इंतजाम करना शामिल है।श्री गुर्जर शुक्रवार सैनिक कालोनी सोसायटी के कम्युनिटी सैंटर में प्रधान राकेश धुन्ना व भाजपा ओबीसी मोर्चा द्वारा गर्भवती महिलाओं एवं थैलेसीमियाग्रस्त बच्चों के लिए लगाए गए रक्तदान शिविर में उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। रक्तदान शिविर का उदघाटन केन्द्रीय राज्यमंत्री चौ.कृष्णपाल गुर्जर व विधायक श्रीमति सीमा त्रिखा ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, सैनिक कालोनी सोसाइटी के प्रधान राकेश धुन्ना, सैनिक कालोनी सोसायटी की पूनम आहुजा, महावीर सिंह, अंजू चौधरी, ओम निरंकार, अंजू भड़ाना, भाजपा ओबीसी सैल के महामंत्री प्रवीन चौधरी आदि मौजूद थे। इस दौरान सैनिक कालोनी सोसायटी के प्रधान राकेश धुन्ना, सैनिक कालोनी सोसायटी की पूनम आहुजा, महावीर सिंह, अंजू चौधरी, ओम निरंकार आदि ने कृष्णपाल गुर्जर व विधायक सीमा त्रिखा का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान राकेश धुन्ना ने श्री गुर्जर व सीमा त्रिखा के समक्ष कालोनी की टूटी सडक़ों की समस्याएं रखते हुए उन्हें जल्द बनवाने की मांग की वहीं उन्होंने सैनिक कालोनी में एक बिजली शिकायत केंद्र भी खुलवाने की मांग रखी, जिस पर केंद्रीय मंत्री ने उनसे कहा कि आप जगह उपलब्ध करवाओ और उन्होंने तुरंत एसई को फोन करके यहां शिकायत केंद्र के लिए लाईनमैन व अन्य बिजली कर्मियों की तैनाती की जाए, जिस पर एसई ने कहा कि वह इसके लिए तैयार है और यहां बिजली शिकायत केंद्र के लिए कर्मचारियों की तैनाती कर देंगे वहीं सडक़ों की जहां तक बात तो श्री गुर्जर ने कहा कि मुख्यमंत्री से बात हो चुकी है, जल्द ही सडक़ों की भी मरम्मत करवा दी जाएगी। शिविर में 38 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि आज रक्त की बहुत अधिक आवश्यकता है उसी को देखते हुए हमारे एक एक कार्यकर्ता ने इस कमी को पूरा करने का बीड़ा उठाया है। इसी कड़ी में आज सैनिक कालोनी में रक्तदान शिविर लगाया गया है, जो कि सराहनीय पहल है। इस मौके पर बडखल की विधायक श्रीमति सीमा त्रिखा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल व मंत्री चौ.कृष्णपाल गुर्जर के नेतृत्व में कोरोना के खिलाफ प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग पूर्ण तत्परता से लोगों को कोविड रोधी वैक्सीन देने में जुटा हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व में देश के वैज्ञानिकों ने बहुत जल्द कोविड वैक्सीन बनाकर देश को कोविड महामारी से बचाने के लिए बेहतरीन कार्य किया है वहीं सरकार ने तेजी से पूरे देश में वैक्सीनेश मुहिम चलाई हुई है, इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। शिविर में कृष्णपाल गुर्जरव विधायक सीमा त्रिखा ने रक्तदाताओं की हौंसला अफजाई करते हुए उनके जज्बे को सलाम किया। इस अवसर पर कर्मवीर बैंसला,अंजू भड़ाना,विक्रम रावत,दीपक ठाकुर,सोनू सैनी,जितेश प्रजापति,नितेश भड़ाना,केशु भड़ारी, महांमत्री मनोज बलियान,सचिव हरेन्द्र भड़ाना, विकास कश्यप,मंडल अध्यक्ष हरीश खटाना,अमित आहूजा,सतेन्द्र पांडे व उमेश अरोड़ा उपस्थित थे।