प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी युवाओं के प्रेरणास्त्रोत : कुमारी सैलजा
पूर्व प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष की अगुवाई में हुआ रक्तदान शिविर
फरीदाबाद, 20 अगस्त। हरियाणा कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि देश की कम्प्यूटर क्रांति के जनक और पीढ़ीगत बदलाव के अग्रदूत राजीव गांधी का आधुनिक भारत निर्माण में अहम भूमिका है। उनका विजन सदैव प्रेरणा देने वाला रहा है। देश की एकता एवं अखंडता को बनाए रखने का और इक्कीसवीं सदी के नए भारत निर्माण की उनकी दूरगामी सोच अविस्मरणीय है। उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राजीव जी आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनका विजन हम सबको आज भी प्रेरणा देता है। देश की कम्प्यूटर क्रांति के जनक और पीढ़ीगत बदलाव के अग्रदूत राजीव गांधी का आधुनिक भारत निर्माण में अहम भूमिका है। राष्ट्र की एकता एवं अखंडता को बनाए रखने और इक्कीसवीं सदी के नये भारत निर्माण की उनकी दूरगामी सोच सुदृढ़ राजनीति का मुख्य आधार है। कुमारी सैलजा गुरूवार को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की जयंती पर फरीदाबाद में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रही थी। सर्वप्रथम कांग्र्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने ओल्ड फरीदाबाद स्थित राजीव गांधी चौक स्थित पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके उपरांत कुमारी सैलजा साहूपुरा पहुंची, जहां उन्होंने दलित परिवार के साथ हुई दुखद घटना के लिए परिवार को ढांढस बंधाया और सरकार पर जमकर आरोप लगाए। इसके बाद कुमारी सैलजा सेक्टर-12 स्थित सेंट्रल ग्रीन पार्क पहुंची, जहां विशाल रक्तदान शिविर में भाग लेकर उन्होंने रक्तदाताओं की हौंसला अफजाई गई। इस मौके पर उनके साथ पूर्व विधायक रामकिशन गुर्जर, विधायक नीरज शर्मा, पूर्व विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया, पूर्व विधायक ललित नागर, पूर्व विधायक आनंद कौशिक, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विजय प्रताप, कांग्रेसी नेता लखन सिंगला, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता योगेश गौड़, रेडक्रास की चेयरमैन सुषमा गुप्ता, पूर्व मेयर अशोक अरोड़ा, पूर्व वरिष्ठ उपमहापौर मुकेश शर्मा, पूर्व महासचिव बलजीत कौशिक, प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़,प्रवक्ता योगेश ढींगड़ा, प्रवक्ता जितेंद्र चंदेलिया, पूर्व चेयरमैन राकेश भड़ाना, कांग्रेसी नेता राजन ओझा, एसएल शर्मा, मोहम्मद बिलाल, अब्दुल गफ्फार कुरैशी, कांग्रेसी नेता मनोज अग्रवाल, प्रदेश कोर्डिनेटर गौरव ढींगडा, एआईपीसी जिलाध्यक्ष डा. सौरभ शर्मा, सेक्रेटरी सत्यवीर डागर, युवा कांग्रेस नेता रिंकू चंदीला, महिला जिलाध्यक्ष प्रियंका कक्कड, पूर्व प्रदेश महासचिव राजेंद्र शर्मा, युवा कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता पराग शर्मा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष तरूण तेवतिया, एडवोकेट सुभाष कौशिक, कांग्रेसी नेता वेदप्रकाश यादव, अनीशपाल, अशोक रावल, संजय सोलंकी, ओपी भाटी, इकबाल कुरैशी, अनिल कुमार, विनोद कौशिक, युवा नेता समीर धमीजा आदि मौजूद थे। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने मनोहर सरकार के भ्रष्टाचारमुक्त शासन के नारे पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि फरीदाबाद नगर निगम में हुए 50 करोड़ के घोटालों की फाईलें जला दी जाती है और इस घोटाले को दबा दिया जाता है, यह है मनोहर सरकार का भ्रष्टाचारमुक्त का नारा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की कथनी और करनी में जमीन-आसमान का अंतर है, जनता के खून पसीने की कमाई घोटालों में उड़ाई जा रही है और भाजपाई केवल कागजों पर विकास की बात कर लोगों को बरगलाने का काम कर रहे है। इस दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए कुमारी सैलजा ने कहा कि फरीदाबाद केवल कागजों में स्मार्ट सिटी बना है, जबकि मामूली बरसात ने इस शहर के विकास की पोल पूरी तरह से खोल दी है। उन्होंने कहा कि वह स्वयं दिल्ली से जब फरीदाबाद में पहुंची तो ऐसी कोई सडक़ उन्हें नहीं दिखी, जो जलमग्र न हो। भाजपा केवल स्मार्ट सिटी के नाम पर इस शहर को लूटने का काम कर रही है। उन्होंने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि स्मार्ट सिटी के नाम पर खर्च किए पैसों का ब्यौरा जनप्रतिनिधि व अधिकारी जनता के समक्ष उजागर करें कि आखिर स्मार्ट सिटी के नाम पर आए करोड़ों रूपए की राशि कहां गई, अगर विकास पर पैसा खर्च होता तो आज शहर जलमग्र न होता, जनता त्राहि-त्राहि नहीं कर रही होती। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सदैव विकास को प्राथमिकता दी है और पिछले दस वर्षाे में जितना विकास फरीदाबाद सहित हरियाणा का हुआ था, उतना विकास आज तक किसी भी सरकार के कार्यकाल में नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि भाजपाई तो केवल कांग्रेस सरकार में हुए विकास की योजनाओं का फीता काटकर झूठा श्रेय लूट रहे है। हरियाणा कांग्रेस प्रदेश सचिव राजन ओझा ने प्रदेश अध्यक्ष सुश्री कुमारी शैलजा का स्वागत करते हुए सभी पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।