प्राचीन हनुमान मंदिर सेवा समिति सेक्टर 22 ने बांटे गर्म वस्त्र , हर इंसान को अपनी क्षमता के अनुसार सेवा के कार्य करते रहना चाहिए। गंगेश तिवारी
प्राचीन हनुमान मंदिर सेवा समिति सेक्टर 22 द्वारा मकर संक्रांति के उपलक्ष में कंबल व वस्त्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष गंगेश तिवारी ने बताया कि जरूरतमंद लोगों को ठंड से बचने के लिए मंदिर प्रांगण में वस्त्र व कंबल बांटे गए है। इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन समिति हर साल करती है। उन्होंने बताया कि यह पुण्य का काम है आज के दिन हर संस्था को आगे आकर हर गरीब व असहाय लोगों की मदद करनी चाहिए । गंगेश तिवारी ने कहा कि ठंड काफी ज्यादा है ऐसे में किसी जरुरतमंद को अगर गर्म वस्त्र मिल जाए तो उसके लिए वरदान साबित हो जाता है। इसलिए हर किसी को अपनी क्षमता के अनुसार सेवा के कार्यों को करते रहना चाहिए। इस अवसर पर सारण गांव से ठाकुर जयपाल सिंह हरि नारायण तिवारी परमानंद मिश्रा मंदिर समिति के प्रबंधक सीताशरण तिवारी ,राहुल यादव, कमल कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे