डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट यशपाल यादव ने 18 नए कैंटोनमेंट जोन बनाए हैं। अब जिले में कुल कैंटोनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 59 हो गई है।शहर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 275 हो गई है। आशंका है कि जिले में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा जल्दी ही 300 को पार कर जाएगा।इसलिए जिन इलाकों में नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन क्षेत्रों में नए कैंटोनमेंट जोन बनाए गए हैं।
इससे पहले डीएम ने 41 कैंटोनमेंट जोन बनाए थे। अब इनमें 18 नए कैंटोनमेंट जोन का इजाफा किया है।