फरीदाबादवासियों के लिए खतरे की घंटी है।कोरोना वायरस के पॉजिटिव की संख्या 6 से बढ़कर 14 हुई। ।
दिनों की शांति के बाद जिले में महामारी का विस्फोट हो गया है। शनिवार को कोरानावायरस पॉजिटिव की संख्या 6 से बढ़कर 14 हो गई है। सूत्रों के मुताबिक पॉजिटिव्स में सीधे आठ के अंक का इजाफा हुआ है। जो नए पॉजिटिव पाए गए हैं, वे सभी तबलीगी जमात से जुड़े या उनके संपर्कों वाले लोग हैं।स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अभी तबलीगी जमात पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।यह एक दिन में मिलने वाले पॉजिटिव की सबसे बड़ी संख्या है।यह फरीदाबादवासियों के लिए खतरे की घंटी है।कोरोना वायरस के संभावित संक्रमण की पृष्ठभूमि को देखते हुए आम जनता को सरकार द्वारा स्वास्थ्य संबंधी हिदायतों की अनुपालना करने की सलाह दी जाती है।लोगो को ध्यान रखना चाहिए कि खाँसी व छींकते समय रूमाल या तौलिया का उपयोग अवश्य करें।हाथों को बार-बार साबुन व पानी से धोते रहें। जब तक बहुत जरूरी न हो, घर से बाहर न निकलें।सार्वजनिक स्थलों व सभाओं में जाने से बचें।जिन लोगों ने हाल ही में कोरोना प्रभावित देशों की यात्रा की है, उन्हें राष्ट्रीय, राज्य या जिला हेल्पलाइन नंबरों पर सूचना देनी चाहिए।उन्हें भारत में आगमन की तारीख से 28 दिनों के लिए सभी से अलग रहना है और किसी से भी स्पर्श करने से बचना है।भले ही उसमें कोई लक्षण न हों।