फरीदाबाद कालीबाड़ी ने 145 सूखे राशन के पैकेट जरूरतमन्द लोगों को बांटे।
कोविद महामारी के रोकथाम को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा घोषित लॉक डाउन में अधिक से अधिक जरूरतमंदों एवं लाचार गरीबों तक सूखे राशन पहुंचाने की जो जिम्मेदारी फरीदाबाद कालीबाड़ी सेक्टर 16 ने ली है वो अपने आप में ही सराहनीय है और इस आपातकाल में समाजसेवा की एक मिशाल भी है।
दिनांक 14 मई 2021 अक्षय तृतीया के शुभ दिन से फरीदाबाद कालीबाड़ी के सदस्यगण द्वारा संचालित यह मुहीम आज भी जारी है और आगे महीनो तक जारी रहेगी।
फरीदाबाद कालीबाड़ी के अध्यक्ष श्री डि एस चक्रबोर्ती, महासचिव श्री स्वपन कुमार बोस, वरिष्ठ सदस्य श्री अभिजीत गांगुली एवं अन्य सदस्यगणों ने भविष्य में अपने इस वितरण के विस्तार एवं ज्यादा से ज्यादा लोगो तक इसका लाभ पहुंचाने की आस्वाशन दी है।
ज्ञात हो की दिनांक 14 मई से लेकर आज तक लगभग 320-350 सूखे राशन के पैकेटों का वितरण हुआ है।
प्रति माह लगभग पांच सौ जरूरतमंद परिवारों तक यह राशन उपलब्ध कराये जाने का लक्ष्य है।
फरीदाबाद कालीबाड़ी ने आज दिनांक 25 मई को भी 145 सूखे राशन के पैकेटों की वितरण की जिसमे से 50 पैकेट फरीदाबाद स्तिथ एक अन्य सामाजिक संगठन “प्रयास” के माध्यम से की एवं 95 पैकेटों का वितरण व्यक्तिगत रूप से कालीबाड़ी के साथ लम्बे समय से जुड़े एवं कालीबाड़ी के शुभचिन्तक श्रीमती मीनू मित्तल के कर कमलों से की गयी।
फरीदाबाद कालीबाड़ी सेक्टर 16 हमेशा किसी भी तरह के राष्ट्रीय आपदा या सामाजिक जरुरत के समय जरूरतमंदों के मदद के लिए आगे बढ़कर राहत कार्यक्रमों में हिस्सा लेती रही है।