फरीदाबाद का ओमेक्स वर्ल्ड स्ट्रीट, सेक्टर 79 पूरी तरह लंदन शॉपिंग स्ट्रीट।
फरीदाबाद में लंदन, एमस्टरडम, एथेंस, हॉन्ग कॉन्ग और पुर्तगाल जैसे प्रसिद्ध शॉपिंग स्ट्रीट की बनावट से प्रेरणा लेकर ओमेक्स वर्ल्ड स्ट्रीट को बनया गया है
यही वजह है की यह आज वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के लिए एक बेहतर स्थान बन चुका है। ओमेक्स वर्ल्ड स्ट्रीट में फिल्म और म्यूजिक की शूटिंग भी होती रहती है
पिछले दोनो ओमेक्स वर्ल्ड स्ट्रीट में बॉलीवुड अभिनेता मुकेश तिवारी और उससे पहले नेहा लक्कड़, गुरु रंधावा जैसे अनेक कलाकार यहां आ चुके हैं
खाने के शौकीनों के लिए भी ओमेक्स वर्ल्ड स्ट्रीट में कई विकल्प हैं, यह कुछ रेस्टोरेंट और कैफे ऐसे भी है जो अपने अनोखे डिशेज के लिए जाने जाते हैं, जिसे लोग खूब पसंद करते हैं
वीकेंड पर लाइव म्यूजिक और डांस परमोर्फेंस के साथ भोजन का आनंद लेना अपने आप में अनोखा अनुभव होता है
शॉपिंग के साथ साथ प्रसिद्ध सैलून, बैंक और सुपरमार्केट के भी अनेक विकल्प मिल जाते है ओमेक्स वर्ल्ड स्ट्रीट में
यहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग आते है, इस समय ओमेक्स वर्ल्ड स्ट्रीट में महिला दिवस का आयोजन किया जा रहा है