Citymirrors-news-नगर निगम कैंप कार्यालय पर कब्जे को लेकर दो महिला आईएएस अधिकारियों में बुरी तरह से ठन गई। यह मामला इस कदर उलझा कि विवाद मुख्यमंत्री दरबार तक पहुंच गया। दो दिन तक राज्य की आईएएस लॉबी में दोनों महिला अधिकारियों के बीच की जंग खासी चर्चा का केंद्र बिंदु बनी रही। चर्चाओं के अनुसार नगर निगम की मौजूदा कमिश्नर श्रीमति सोनल गोयल व फरीदाबाद विकास अधिकरण की नवनियुक्त सीईओ श्रीमति अनीता यादव के बीच एमसीएफ कैंप कार्यालय को लेकर यह विवाद शुरू हुआ। दरअसल मौजूदा निगमायुक्त सोनल गोयल बीते वीरवार को एनआईटी पांच नंबर में कमिश्नर निवास पर बने कैंप कार्यालय पर पहुंच गईं। दरअसल बीके-केसी रोड पर स्थित वर्षों से निगमायुक्त के लिए स्थाई निवास बना हुआ है। नगर निगम में जो भी अधिकारी कमिश्नर पर नियुक्त होता है, उनके लिए उपरोक्त निवास में ही कार्यालय की भी व्यवस्था है। जिसे कैंप कार्यालय की संज्ञा दी गई है। नगर निगम मुख्यालय के अलावा कमिश्नर अपने कंैप कार्यालय पर रहकर भीी कार्य करते हैं। इसके तहत ही श्रीमति गोयल भी वीरवार को कैंप कार्यालय पर चली गईं। पंरतु वहां मौजूद स्टॉफ ने उन्हें बताया कि फिलहाल कैंप कार्यालय में तत्कालीन आयुक्त अनीता यादव का सामान रखा हुआ है। उन्होंने कैंप कार्यालय व कमिश्नर निवास खाली नहीं किया है। पंरतु श्रीमति गोयल ने कैंप कार्यालय का दरवाजा खुलवा लिया। जब वहां के स्टॉफ ने यह बात तत्कालीन निगमायुक्त अनीता यादव को बताई तो बात सुनकर उनका पारा चढ़ गया। श्रीमति यादव ने तत्काल ही श्रीमति सोनल गोयल को फोन लगाया। बताया जाता है कि श्रीमति गोयल ने फोन नहीं उठाया। दो तीन बार फोन करने के बाद दोनों महिला अधिकारियों के बीच संवाद हुआ। श्रीमति यादव ने उनसे कहा कि सर्विस रूल के अनुसार तबादला होने के 2 महीने तक कैंप कार्यालय व सरकारी निवास खाली करने का समय मिलता है। जबकि अभी तो यह समय पूरा हुआ भी नहीं है, ऐसे में उनके निवास व कार्यालय में घुसना किसी भी सूरत में न्यायसंगत नहीं है। बताया जाता है कि दोनों अधिकारियों के बीच इस मुद्दे को लेकर तीखा संवाद भी हुआ। चर्चा है कि तत्कालीन निगमायुक्त अनीता यादव ने मौजूदा कमिश्नर सोनल गोयल के व्यवहार की फरीदाबाद से लेकर चंडीगढ़ तक शिकायत कर दी। दोनों आईएएस महिला अधिकारियों के बीच तनातनी का मुद्दा राजनेताओं से लेकर अधिकारियों में चर्चा का विषय बन गया। तनातनी ज्यादा बढ़ती देखकर कुछ अधिकारियों ने हस्तक्षेप किया और श्रीमति गोयल से अपने पुराने कैंप कार्यालय से ही काम करने के लिए कहा। नगर निगम से पहले श्रीमति गोयल हुड्डा प्रशासक के पद पर थीं और उनका सरकारी निवास व कैंप कार्यालय सैक्टर 16 में स्थित है। बताया जाता है कि उच्च अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद शुक्रवार को श्रीमति गोयल ने अपने सैक्टर 16 स्थित कैंप कार्यालय पर ही फाईलें मंगवाई और काम किया। इस संदर्भ में जब दोनों महिला अधिकारियों से उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो दोनों में से किसी भी अधिकारी ने फोन नहीं उठाया। इसलिए दोनों अधिकारियों से उनका पक्ष नहीं मिल पाया