फरीदाबाद के पन्हैड़ा खुर्द गाठा मोहल्ला चौपाल पर मुफ्त स्वास्थ्य जाँच और नेत्र जांच शिविर व दवाई वितरण कैम्प का आयोजन।
फरीदाबाद के पन्हैड़ा खुर्द गाठा मोहल्ला चौपाल पर स्वास्थ को मध्यनज़र रखते हुए रविवार को मुफ्त स्वास्थ्य जाँच और नेत्र जांच शिविर व दवाई वितरण कैम्प लगाया गया।
गाँव पन्हैड़ा खुर्द गाठा मोहल्ला चौपाल पर आयोजित इस कैम्प में लोगों ने मुफ्त स्वास्थ्य जाँच और नेत्र जांच शिविर व दवाई वितरण का भरपूर लाभ उठाया । जिसमे 250 से ज्यादा लोगो ने अपनी स्वास्थ्य जांच करवाई और मुफ्त दवाई की सेवा का फायदा उठाया l कैंप पारस गौड़ ( चंदन सिंह ब्रिगेडियर बेसबॉल अकादमी )और मानवता हॉस्पिटल और राष्ट्रीय बजरंग दल और हरसीरत फाउंडेशन की मदद से लगाया गया l जिसमे मुख्य रूप से पारस गौड़ अंतराष्ट्रीय खिलाडी, हरमीत कौर ( जिला अध्यक्ष जे.जे.पी )महावीर गौड़,गौरव नंबरदार,विक्की नंबरदार,भगवत दयाल,ब्रह्म दत्त,सुशील वकील,देवीचरण, ओमी मेंबर,प्रमोद, आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे