फरीदाबाद गांव जाजरू में सीसीटीवी में दिखाई दिए तेंदुए से खोफ के बीच – वाइल्ड लाइफ, पुलिस की टीमे जुटी सर्च अभियान में ।
बीती 22 अगस्त को गांव जाजरू के पास बने एनटीपीसी सोलर पावर प्लांट के सीसीटीवी में कैद हुए 2 तेंदुए देखे जाने की खबर से इलाके में दहसत बनी हुई है। और आज एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें एक तेंदुए जैसा जानवर दीवार के ऊपर चलता नजर आ रहा है जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस और वन्य विभाग की टीम एक बार फिर आज सुबह से ही इलाके को छान रही है लेकिन कोई सफलता नहीं मिली ! गांव वालों में दहशत बनी हुई है और वह खेतों में जाने से डर रहे हैं हालांकि वाइल्ड लाइफ विभाग की टीम को सीसीटीवी में दिखने वाले जानवर पर सन्देह है कि वो लेपर्ड ही है।
वीओ- सीसीटीवी में तेंदुए जैसे दिखाई दे रहे जानवरो को लेकर पिछले तीन-चार दिन से गांव वाले दहशत में जी रहे हैं इन जानवरों की तस्वीरें एनटीपीसी प्लांट के सीसीटीवी में कैद हुई है जिसमें यह जानवर तेंदुए जैसे ही दिखाई दे रहे हैं पिछले 3 दिन से वाइल्ड लाइफ विभाग की टीम की टीम और पुलिस संदिग्ध इलाके की छानबीन कर रही है लेकिन विभाग अभी तक इन तेंदुए की मौजूदगी की पुष्टि नहीं कर पा रहा है वाइल्डलाइफ के इंस्पेक्टर के अनुसार सीसीटीवी में दिखाई देने वाले जानवर कोई बड़ी बिल्ली जैसे लग रहे हैं उनका कहना था की दिन में ऐसे कोई निशान नहीं मिले हैं जिससे पुष्टि हो सके क्योंकि आसपास सिर्फ खेत ही हैं । वही पुलिस का भी कहना है की अभी तक तेंदुए की मौजूदगी के कोई चिन्ह नहीं दिखाई दिए हैं फिर भी गांव वालों को हिदायत दी गई है कि वह अकेले खेतों में ना जाएं और अपना ध्यान रखें । वही गांव वासी वीरेंद्र ने बताया कि तेंदुए मिलने की खबर के चलते गांव वालों में दहशत बनी हुई है गांव वालों को हिदायत दी गई है कि वह उजाले में ही अपने खेतों में जाएं और अपना ख्याल रखें ! उन्होंने कहा कि हम कुत्तों पर भी नजर रख रहे हैं कि कहीं उनकी गिनती कम तो नहीं हो रही !गौरतलब है कि फरीदाबाद के अरावली क्षेत्र में तेंदुए कई बार देखे गए हैं और कई बार यह गांव की तरफ भी आए हैं वही इन इलाकों में अजगर , लकड़बग्घे, हिरण और नीलगाय आमतौर पर पाई जाती हैं ऐसे में गांव जाजरू में देखे गए जानवर तेंदुए ही होंगे इससे इनकार नहीं किया जा सकता । फिलहाल ग्रामवासी दहशत के साए में जी रहे हैं ।