फरीदाबाद ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने कोरोना से बचाव के लिये दिये पांच लाख रुपये।

फरीदाबाद ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कोरोना से बचाव के लिए शनिवार को एडीसी आरके सिंह को जिला रेडक्रास सोसाइटी में पांच लाख रुपये की सहायता का एक चेक सौंपा। एसोसिएशन के प्रधान सुरेश शर्मा और पदाधिकारी आईपी लाल ने मिलकर शनिवार को एडीसी कार्यालय में पहुंचकर एडीसी आरके सिंह को पांच लाख रुपये का चेक सौंपा। एसोसिएशन के प्रधान सुरेश शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी से पूरा विश्व संकट में है। सभी देश की आर्थिक स्थिति भी काफी हद तक खराब हो चुकी है। ऐसी स्थिति में देश-प्रदेश की सभी धार्मिक, राजनैतिक, सामाजिक संस्थाओं को खुल कर सामने आना चाहिए। वहीं वाईस प्रेसिडेंट आईपी लाल ने कहा कि इस समय पूरे देश और विश्व की भांति फरीदाबाद भी कोरोना की मार झेल रहा है। ऐसे में प्रत्येक नागरिक का यह फर्ज बनता है कि वह इस महामारी के मुकाबले के लिए आगे आए और सरकार व प्रशासन का सहयोग करे।
- Default Comments (0)
- Facebook Comments