फरीदाबाद डीसी मॉडल स्कूल की खिलाड़ी मोनल ने रचा इतिहास, रूस में चल रहे वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
Citymirrors.in.फरीदाबाद सेक्टर 9 डीसी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा मोनल कुकरेजा ने रूसी फाइटर मारादिना विक्टोरियन को अंतिम दौर में हराकर गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है। रूस में चल रही 24 से 29 सितंबर वर्ल्ड कप डायमंड किक बॉक्सिंग 2019 के चैंपियनशिप के एक कड़े मुकाबले में फरीदाबाद डीसी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा मोनल कुकरेजा ने इंटरनेशनल किक बॉक्सिंग कोच संतोष अग्रवाल की छत्र-छाया में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है इस अचीवमेंट के बाद मोनाल कुकरेजा के माता पिता और ,डीसी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल ज्योति गुप्ता ,डायरेक्टर पवन गुप्ता ने इस जीत पर मोनाल कुकरेजा के माता पिता वह कोच संतोष अग्रवाल और खिलाड़ी मोनल कुकरेजा से बात कर इस ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी है। और इस जीत पर माता-पिता कोच संतोष अग्रवाल वही सबसे ज्यादा मेहनत करने वाली खिलाड़ी मोनाल कुकरेजा को इस जीत का श्रेय दिया है। डीसी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के डायरेक्टर पवन गुप्ता ने कहा है कि यह जीत फरीदाबाद सहित पूरे देश की है। काफी खुशी है कि खिलाड़ी मोनल उनके स्कूल की छात्रा है उनका सपना है कि बच्चे पढ़ाई के साथ ही खेल में भी इसी तरह आगे बढ़े इसीलिए स्कूल मैनेजमेंट ने हमेशा ही बच्चों को विभिन्न खेलों में प्रोत्साहन देते हुए हमेशा ही मदद की है और आगे भी मदद करता रहेगा ताकि इस तरह बच्चे अपने माता पिता अपने शहर और पूरे देश का नाम रोशन करें उनका वह उनके स्कूल मैनेजमेंट का यहीं सपना है। पवन गुप्ता ने कहा कि खिलाड़ी मोनल कुकरेजा पर हम सब को नाज है। खिलाड़ी के यहां पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया जाएगा