फरीदाबाद सेक्टर87-परफेक्ट ब्रेड ग्रुप कंपनी में हुआ वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन ।
फ़ूड प्रोडक्ट में जाना माना नाम फरीदाबाद की परफेक्ट ब्रेड ग्रुप कंपनी में सेक्टर 87 में निःशुल्क वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें कंपनी के करीब 200 कर्मचारियों को कोरोना से बचाव को लेकर वैक्सीन का टीका लगाया गया। इस मौके पर परफेक्ट ब्रेड के निर्माता और समाजसेवी श्री एच.के. बतरा ने कहा कि सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक कैम्प का आयोजन किया गया। श्री बत्रा ने कहा कि आज कोरोना की दूसरी लहर बेशक कम हो चुकी है लेकिन अभी भी अलर्ट रहने और एक दूसरे से उचित दूरी बनाकर रखने की जरूरत है। और सभी लोग चाहें 18 प्लस या फिर 45 प्लस दोनों वर्ग के उम्र वालों को टीका लगाना बहुत ही जरूरी है।
श्री एच के बत्रा ने कहा कि देश के ऊपर ही नही पूरे विश्व में कोविड 19 का कहर वायरस के रूप में सामने आया । सभी देश इसका सामना भी कर रहे है। हमे कोरोना से केवल एक ही चीज बचा सकती है वो है मास्क , उचित दूरी और सबसे अहम टीका। श्री बत्रा ने कहा कि आज कंपनी में डॉ दक्ष की देख रेख में कर्मचारियों के लिए वैक्सीन टीकाकरण कैम्प का आयोजन किया गया। जो पूरी तरह निःशुल्क था। और यह टीका पूरी सेफ है। इसे सभी लोग बिना हिचक के लगवाएं। तभी देश इस महामारी से बच पायेगा। आज पूरे स्टाफ सहित सभी ने टीका लगवाया है। यह अभियान पूरे देश में ऐसे ही आगे बढ़ते रहे और सभी लोगों को जल्द से जल्द टीका लगे। सरकार भी इसी कदम के साथ बढ़िया काम करते हुए आगे बढ़ रही है।