फरीदाबाद प्रभारी करतार सिंह तंवर का बड़खल विधानसभा में जोरदार स्वागत।
CITYMIRR0RS-NEWS- फरीदाबाद : आम आदमी पार्टी के बडख़ल विधानसभा अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना ने फरीदाबाद की चार विधानसभाओं के प्रभारी नियुक्त हुए करतार िंसंह तंवर काकार्यालय पर जोरदार स्वागत किया। करतार सिंह तंवर को फरीदाबाद की होडल,
हथीन, पृथला एवं पलवल विधानसभाआें का प्रभारी बनाया गया है। आज अपने
विधानसभा दौरों के दौरान वो बड़खल विधानसभा कार्यालय पर रुके और पार्टी की
नीतियां एवं योजनाओं के बारे में विचार-विमर्श किया। उन्हांने कहा कि आम
आदमी पार्टी हरियाणा में पूरे जोर-शोर से चुनाव लड़ेगी और प्रदेश में
सत्ता हासिल करेगी। इस अवसर पर धर्मबीर भडाना ने कहा कि हरियाणा में
हालात और भी बदतर होते जा रहे हैं। बडख़ल विधानसभा क्षेत्र की विधायक ने
क्षेत्र की पूरी तरह से अनदेखी की है। न तो लोगों को बिजली मिल पा रही
है, न पीने को पानी। बिजली न होने के कारण हमारे परिवार रात भर अंधेरे
में बैठे रहते हैं, मगर अधिकारी कुछ सुनने को तैयार नहीं है। उन्हांने
कहा कि हरियाणा में आप की सरकार आने पर सभी को दिल्ली की तर्ज पर पानी
माफ एवं बिजली हाफ रेट में दी जाएगी। केजरीवाल सरकार ने दिल्ली को
भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए पूरी तरह से प्रयास किए हैं और काफी हद तक
इसमें सफलता भी पाई है। जबकि हरियाणा में खट्टर सरकार पूरी तरह से फेल हो
चुकी है। चाहे भ्रष्टाचार का मुद्दा हो या विकास का भाजपा सरकार पूरी तरह
फेल हो चुकी है। उन्होंने कहा कि केवल ‘आप’ पार्टी ही आम आदमी व गरीबों
की सुनती है, भाजपा में पैसे का बोलबाला है। इस अवसर पर संगठन मंत्री
गिर्राज शर्मा, ऑब्जर्वर रणजीत सिंह, राजूद्दीन, मंजीत सैनी, चमन मलिक,
रणधीर भड़ाना, नरेश भडाना, देवेन्द्र भडाना आदि मौजूद थे।