फरीदाबाद प्रशासन से अपील, बाजारों में लागू सभी पाबंदियां हटाकर दे राहत, आलोक कुमार
फरीदाबाद सेक्टर 15 मार्केट के प्रधान आलोक कुमार ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और फरीदाबाद प्रशासन से अपील की है कि अब बाजारों को पाबंदियों से मुक्त कर दिया जाए। प्रधान आलोक कुमार ने कहा है कि पिछले दो सालों के दौरान कोरोना काल को लेकर व्यापारी वर्ग ने सबसे अधिक परेशानी झेली है। इन हालातों में कई व्यापारी तो बुरे दौर से गुजर रहे हैं। इसे देखते हुए वह अपील करते हैं कि अब बाजारों के लिए लागू की गई पाबंदी हटा दी जाएं, ताकि व्यापारी और दुकानदार इस बुरे दौर से बाहर निकल सके। आलोक कुमार ने कहा कि वह केंद्रीय मंत्री एवं फरीदाबाद के सांसद कृष्णपाल गुर्जर से भी अपील करते हैं कि वह व्यापारी वर्ग की समस्या से हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को अवगत करवाएं और शाम को सात बजे तक दुकान बंद करने की पाबंदी को हटवाएं। इससे व्यापारी वर्ग को खासा नुक्सान झेलना पड़ रहा है। एक तो कोरोना की वजह से काम धंधे ठप्प हैं और ऊपर से लगाई गई पाबंदी से दुकानदार बेहद प्रताडि़त है। उनके ऊपर इतने खर्चे हैं, जोकि मौजूद आमदनी से नहीं निकल पा रहे हैं। इससे दुकानदार कर्ज के बोझ तेल दबता जा रहा है। आलोक कुमार ने कहा कि अब तो हरियाणा में कोरोना के केस तेजी से कम हो रहे हैं। सरकार ने स्कूल व कॉलेज भी खोल दिए हैं। दिल्ली में भी कोरोना को लेकर लगाई गई तमाम पाबंदी हटा ली हैं। ऐसे में वह और मार्किट के सभी दुकानदार अपील करते हैं कि बाजारों के लिए शाम को सात बजे तक दुकान बंद करने की पाबंदी को हटा लिया जाए। इससे व्यापारी वर्ग को राहत मिल सकेगी। वहीं सेक्टर 15 मार्केट के कैशियर राजेश पाहुजा ने कहा कि करुणा पर लगी पाबंदियों के कारण मार्केट में आर्थिक तंगी से गुजर रहे कई दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दी हैं। इसलिए शहर के प्रशासन को इस और जल्द से जल्द ध्यान देना चाहिए ताकि व्यापारी वर्ग जो की कठिनाई से गुजर रहा है उसे राहत मिल सके।