फरीदाबाद में ग्रिल से लटका मिला नवजात का शव:दीवार के पार फेंकते वक्त सरियों में फंस गया शरीर; सुबह लोगों ने देखा
फरीदाबाद में ग्रिल से लटका मिला नवजात का शव:दीवार के पार फेंकते वक्त सरियों में फंस गया शरीर; सुबह लोगों ने देखा
गांव अजरोंदा ऑफिसर्स कॉलोनी की दिवार के पास मिली मृत नवजात शव के संबंध में नाम पता ना मालूम के खिलाफ थान सेन्ट्रल में 318 ipc में मुकदमा दर्ज
एक व्यक्ति ने देखा की दिवार की ऊपर बनी ग्रिल मे एक नवजात शव फंसा हुआ था, नीचे एक बोरी पड़ी हुई थी । व्यक्ति की उस पर नजर पडी और पुलिस को सूचना दी गई।
मौके पर एसीपी सेन्ट्रल, एसएचओ सेन्ट्रल, एफएसएल टीम डॉक्टर मनीष, चौकी इंचार्ज अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे
स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई सीसीटीवी फुटेज चेक किया जा रहे हैं
अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में थाना सेन्ट्रल में किया गया मामला दर्ज
शिकायतकर्ता के साथ नवजात शिशु को बी के अस्पताल में पहचान के लिए रखवाया। वह अस्पताल में भी पूछताछ की गई।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि फरीदाबाद के सभी अस्पतालों में बच्ची की फोटो भेजी गई है। अस्पतालों से पिछले 2-3 दिन में हुई डिलीवरी का डाटा लिया जा रहा है। शिशु के परिजनों की पहचान की जा रही है। आरोपी के खिलाफ उचित कानून कारवाई की जाएगी।