फरीदाबाद में नए उपायुक्त महोदय के पदभार संभालने पर एफसीसीआई के पदाधिकारियों ने किया स्वागत।
जिला फरीदाबाद में नए उपायुक्त विक्रम द्वारा सैक्टर-12 में पदभार संभालने के बाद फरीदाबाद उद्योग जगत से जुड़ी हस्तियों ने स्वागत किया है। गुरुवार को फरीदाबाद चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज(एफसीसीआई) के अध्यक्ष डॉ. एचके बत्रा और महासचिव रोहित रुंगटा ने नवनियुक्त जिला उपायुक्त विक्रम का बुके देकर स्वागत किया।
शिष्टाचार भेंट के दौरान जिला उपायुक्त ने उद्योग जगत के बारे में जानकारी प्राप्त की । जिस पर अध्यक्ष डॉ. एचके बत्रा ने कहा कि औद्योगिक नगरी में विकास के काफी काम हो रहे है। लेकिन वहीं कुछ पर काम करने की जरुरत है। जिस पर डीसी विक्रम ने कहा कि उनकी प्राथमिकता शहर को स्मार्ट सिटी की और ले जाने का रहेगी । औद्योगिक नगरी रीढ़ की हड्डी है उसे दुरुस्त करने पर जोर दिया जाएगा। वहीं लोगों को मूलभूत सुविधाएं मिले इस पर काम किया जाएगा। इस मौके पर महासचिव रोहित रुंगटा ने कहा कि हमारा शहर के लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि डीसी विक्रम ने फरीदाबाद में पदभार संभाला है। हम उम्मीद करते है कि वह हर वर्ग के साथ फरीदाबाद के विकास के लिए कार्य करेंगे।