फरीदाबाद में महिलाओ के सम्मान में कार रैली का किया गया आयोजन
CITYMIRR0RS-NEWS- वूमेन ऐरा मैग्जीन व लांयस क्लब इंटरनेशनल जिला 321-ए-1 के संयुक्त तत्वावधान में वूमेन ऐरा 18वीं महिला कार रैली का आयोजन टिवोली गार्डन में किया गया। इस रैली का शुभारंभ भाजपा नेता रामेश्वर चौरसिया एवं लायन तेजपाल सिंह खिल्लन, जिला गर्वनर ने झण्डी देकर किया। इस अवसर पर लायन तेजपाल सिह खिल्लन ने कहा कि महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने एवं सम्मान देने में लायंस क्लब किसी प्रकार की कोई कमी नहीं छोड़ता। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार रैली महिलाओ के सम्मान में चार चांद लगाती है और महिलाओ को भी इस बात का गर्व होता है कि उनके लिए भी रैली का आयोजन किया गया है । इस मौके पर लायन नरगिस गुप्ता वीडीजी, चेयरपर्सन व लायन गौरव गुप्ता ने सभी आयी हुई महिला लायनेंस का स्वागत किया एवं उनको प्रौत्साहित किया। इस मौके सभी रिजनल चेयरपर्स, लायन डा. कुलभूषण शर्मा, लायन योगेश गप्ता, लायन राजेश गुप्ता, लायन छाबडा, लायन अशोक धवन, पूर्व जनपद अध्यक्ष लायन बी.एम.शर्मा, लायन वी एस कुकरेजा, लायन जे एल महेश्वरी, लायन कुसुम गुप्ता, लायन जगदीश अग्रवाल, जायन एम एल अरोडा, वीडीजी लायन संदीप कुमार, लायन प्रदीप सहगल, लायन अनुपमा दीवान, लायन अरूना मेहता, लायन आर के चिलाना, लायन आर के बंसल, लायन रवि बोहरा, लायन सतीश परनामी, लायन अनिल अरोडा, लायन आर पी हंस, लायन बी एस सिद्धू, लायन विजय सहित अन्य रिजन क्लब के साथ मिलकर रैली में हिस्सा लिया।
रैली के बारे में जानकारी देते हुए लायन आर.के. चिलाना ने बताया कि इस रैली में 160 कारो ने भाग लिया जिसमें फरीदाबाद से 50 कारों ने हिस्सा लिया। इस रैली का आयोजन लगभग 47 किलोमीटर के बीच किया गया था जिसमें प्रतिभागियो ने अपने अपने जौहर दिखाये। रैली का समापन टिवोली गार्डन में हुआ। लायन गौरव गुप्ता ने बताया कि बेस्ट वूमेन (142) मानसी जैन, बेस्ट मैन (15) आकाश जैन, द्वितीय बेस्ट (3) भावना बंसल, तृतीय बेस्ट (8) संजीव गोहता, यंगबेस्ट चालक (122) सौम्या चौधरी, ओल्ड चालक (17) आहा विरमानी, बेस्ट डेक्रोरेट कार (100), के विश्वनाथ, फैसी डै्रस (16) पुल्कीत जैन, वस्र्ट कार (150) विवेक रहे।
रैली के समापन पर लायन तेजपाल सिंह खिल्लन डिस्ट्रीक गर्वनर ने इस रैली के आयोजको का आभार जताया और धन्यवाद किया। सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत करने के लिए भी बधाई दी। इस अवसर पर लायन जगदीश अग्रवाल, एम डी बंगाली स्वीटस, व लायन एन के गुप्ता द्वारा सभी प्रतिभागियो को बे्रकफास्ट व टीशर्ट वितरित करने पर आभार जताया। इसी मौके पर लायन तेजपाल सिंह खिल्लन ने सभी महिलाओं से वादा किया कि अगले वर्ष ओर भी बडे स्तर पर महिला कार रैली का आयोजन किया जायेगा। अंत में श्री दिवेश नाथ, डायरेक्टर दिल्ली प्रैस ने सभी का आभार जताया। इस मौके पर सैकडो लायनेस ने हिस्सा लिया।