फरीदाबाद मॉडल स्कूल के सभागार में हुआ ‘आगमन’ काव्य उत्सव का आयोजन ।
‘आगमन ‘ काव्य उत्सव
विगत रविवार 12 जून 2022 को फरीदाबाद स्थित फरीदाबाद मॉडल स्कूल के सभागार में ‘आगमन’ काव्य उत्सव आयोजित किया गया . इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री लक्ष्मी शंकर बाजपेई , विशेष आमंत्रित अतिथि श्री देवेन्द्र मांझी , विशेष आमंत्रित अतिथि फरीदाबाद मॉडल स्कूल के प्रबंध निदेशक श्री एच एस मलिक सहित श्रीमती ममता किरण एवं श्री आलोक यादव रहे . विशिष्ट अतिथियों में डॉ ज्योत्सना सिंह , श्री अशोक गुप्ता , श्री राजपाल यादव ‘ राज’ , डॉ नीलम वर्मा एवं श्री प्रतोष मिश्रा की गरिमामयी उपस्थिति रही . कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ महेंद्र शर्मा ‘मधुकर ‘ ने की .
दीप प्रज्वलन के पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत मनीषा जोशी ने अपनी सुमधुर आवाज में सरस्वती वंदना की प्रस्तुति से की . कुमारी निशिका ने भी मनमोहक नृत्य प्रस्तुति से माँ शारदे की वंदना की . अतिथि स्वागत की परंपरा के बाद काव्य धारा के अनुपम प्रवाह की शुरुआत हुयी जिसमे श्री अजय अक्स , श्रीमती अनुराधा पाण्डेय , श्री अजय अज्ञात , श्री अवधेश कनोजिया , कुमारी आकांक्षा , श्री आलोक यादव , श्रीमती बबिता गर्ग , श्रीमती भूपिंदर कौर , श्री दीपेन्द्र दीपक . श्री देवेन्द्र मांझी , श्रीमती इंदु राज निगम , डॉ ज्योत्सना सिंह , श्रीमती कविता मल्होत्रा , श्रीमती कविता पाल , श्री लक्ष्मी शंकर बाजपेयी , श्रीमती मिनाक्षी भसीन , श्रीमती ममता किरण , श्रीमती मोनिका आनंद , श्रीमती मनीषा जोशी , श्रीमती मधु गुप्ता , श्रीमती मीरा कुमार , श्रीमती निर्मला शर्मा , डॉ नीलम वर्मा , श्रीमती प्रीती पाठक ‘प्रीती’ , श्री प्रतोष मिश्रा , श्रीमती ऋतु अस्थाना , श्री राजिन्दर महाजन , श्रीमती रचना भाटिया ‘निर्मल’ , श्री राजपाल यादव , श्री सुंदर सिंह , श्रीमती सूक्ष्म लता महाजन , श्रीमती शशि रंजना शर्मा ‘ गीत’ , श्रीमती संतोष श्रीवास्तव , श्रीमती सुनीता शारदा , डॉ स्वीट एंजेल , श्री विनोद कुमर वर्मा , श्री विनोद पराशर , कुमारी पलक अक्स आदि कवि/कवयित्रियों ने काव्य की विभिन्न विधाओं में एक से बढ़ कर एक सुन्दर रचनाएँ प्रस्तुत कर कार्यक्रम को ऊंचाई प्रदान की . कार्यक्रम का संचालम डॉ स्वीट एंजेल एवं श्रीमती मनीषा जोशी ने किया . फरीदाबाद मॉडल स्कूल के प्रबंध निदेशक श्री एच एस मलिक ने अपने संबोधन में आगमन समूह के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए भविष्य में भी हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया . कार्यक्रम में श्री राजेंद्र निगम , श्रीमती इंदु मिश्रा किरण , डॉ पूजा कौशिक , श्री पुनीत भसीन , श्री अभिषेक श्रीवास्तव एवं अन्य साहित्य प्रेमियों की भी उपस्थिति रही . कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ महेंद्र शर्मा मधुकर , श्री अवधेश कनोजिया , कुमारी आकांक्षा , श्रीमती मोनिका आनंद , श्रीमती कविता पाल , विराज तेवतिया , अक्षय तेवतिया आदि का पूर्ण सहयोग रहा .