फरीदाबाद राजकीय रेलवे पुलिस को जुनैद हत्या काण्ड में मिली बड़ी कामयाबी चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
CITYMIRRORS-NEWS-राजकीय रेलवे पुलिस को बहुचर्चित जुनैद हत्याकांड में आज बड़ी कामयाबी मिली है पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है । अब तक इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है । एसपी रेलवे कमलदीप गोयल ने इसकी जानकारी दी । फिलहाल मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से अभी तक फरार चल रहा है ,पुलिस जिसे जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है। पुलिस की गिरफ्त में नजर आ रहे इन चारो युवकों पर आरोप है कि उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर २२ तारीख की शाम को गाजियाबाद मथुरा ईएमयू ट्रेन में सीट को लेकर हुए झगड़े में एक युवक की हत्या कर दी वहीं , दो अन्य युवकों को चाकू मारकर घायल कर दिया । इस घटना के बाद से मामला तूल पकड़ गया और पूरा का पूरा मामला राजनीतिक रंग लेने लगा । इस बीच राजकीय रेलवे पुलिस ने पहले एक आरोपी को और अब चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है । एसपी रेलवे के मुताबिक अभी चारों आरोपियों की पहचान छुपाई जा रही है जिससे कि पूरे मामले का खुलासा हो सके । उनके मुताबिक इस पूरे केस में चाकू से हत्या करने वाला आरोपी अभी तक फरार है और जल्दी ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।